New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/09/archita-phukan-viral-2025-07-09-16-35-04.jpg)
अर्चिता फुकन वायरल Photograph: (IG/babydoll_archi)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मॉडल नज़र आ रही है. इस मॉडल ने सोशल मीडिया पर लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है. आइए जानते हैं कन्फ्यूजन की जड़ क्या है.
अर्चिता फुकन वायरल Photograph: (IG/babydoll_archi)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक नया नाम छाया हुआ है अर्चिता फुकान , जिसे लोग Babydoll Archi के नाम से पहचानने लगे हैं. हाल ही में उनका एक रील, जिसमें वह ‘Dame Un Grrr’ गाने की धुन पर साड़ी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन करती नजर आईं, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
रील के वायरल होते ही Archita एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं, जब उनकी एक फोटो अमेरिका की मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार Kendra Lust के साथ सामने आई. इस अनपेक्षित जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान रह गए. यही नहीं, Archita ने यह भी खुलासा किया कि वह खुद एडल्ट इंडस्ट्री में करियर बनाने को लेकर गंभीर हैं और Kendra Lust से सीखने को लेकर उत्साहित हैं.
जहां एक ओर Archita की लोकप्रियता आसमान छू रही है, वहीं उनकी असली पहचान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह असम से हैं, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसी रहस्य के चलते गूगल पर “Archita Phukan video viral original” जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं.
जहां एक तरफ लोग Archita की ग्लोबल पहचान को सराह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई यूज़र्स यह शक भी जता रहे हैं कि कहीं यह पूरा कैरेक्टर AI जनरेटेड तो नहीं है? वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि ये अकाउंट रियल है लेकिन वीडियो को एआई से एडिट करके पोस्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता