/newsnation/media/media_files/2025/07/09/archita-phukan-viral-2025-07-09-16-35-04.jpg)
अर्चिता फुकन वायरल Photograph: (IG/babydoll_archi)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक नया नाम छाया हुआ है अर्चिता फुकान , जिसे लोग Babydoll Archi के नाम से पहचानने लगे हैं. हाल ही में उनका एक रील, जिसमें वह ‘Dame Un Grrr’ गाने की धुन पर साड़ी में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन करती नजर आईं, इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
Kendra Lust संग फोटो ने मचाया तहलका
रील के वायरल होते ही Archita एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं, जब उनकी एक फोटो अमेरिका की मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार Kendra Lust के साथ सामने आई. इस अनपेक्षित जोड़ी को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान रह गए. यही नहीं, Archita ने यह भी खुलासा किया कि वह खुद एडल्ट इंडस्ट्री में करियर बनाने को लेकर गंभीर हैं और Kendra Lust से सीखने को लेकर उत्साहित हैं.
असम से हैं Archita, लेकिन असली पहचान पर सस्पेंस बरकरार
जहां एक ओर Archita की लोकप्रियता आसमान छू रही है, वहीं उनकी असली पहचान को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह असम से हैं, लेकिन इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसी रहस्य के चलते गूगल पर “Archita Phukan video viral original” जैसे कीवर्ड ट्रेंड कर रहे हैं.
क्या Archita वाकई इंसान हैं या फिर AI का कमाल?
जहां एक तरफ लोग Archita की ग्लोबल पहचान को सराह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई यूज़र्स यह शक भी जता रहे हैं कि कहीं यह पूरा कैरेक्टर AI जनरेटेड तो नहीं है? वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि ये अकाउंट रियल है लेकिन वीडियो को एआई से एडिट करके पोस्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता