Advertisment

Sanp Ka Video : किंग कोबरा ने महिला को किया खुलेआम KISS, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
snake kissed

वायरल स्नेक वीडियो (X)

Advertisment

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में दिमाग को झकझोर देने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला कोबरा के साथ सोते हुए स्पॉट की गई है.सोशल मीडिया पर महिला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

महिला की जान भी जा सकती थी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला आराम से बेड पर सो रही है. इस दौरान बेड पर महिला के साथ एक सांप भी देखा जाता है. सांप महिला के करीब आता है और उसे किस करने की कोशिश करता है. सांप आसानी से आता है और महिला के गालो पर किस करता है.

इसमें साफ देखा सकता है कि महिला को डर का एहसास हो रहा है लेकिन इसके बावजूद भी वो सांप को ऐसा करने दे रही है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये वीडियो अपने आप में खतरनाक है. अगर सांप जहरील हो तो महिला की जान भी सकती है. हालांकि, इस तरह के स्टंट वीडियो वैसे सांपों के साथ ही बनाए जाते हैं, जो जहरीले नहीं होते हैं. फिर भी, इस तरह के स्टंट को न्यूज नेशन सपोर्ट नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- कान जाते हैं फट...बच्चे डर जाते हैं, जब मुस्लिम शख्स ने लाउडस्पीकर के ऊपर उठाए सवाल

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज कीा तरीख में लोग वायरल होने के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई रील के चक्कर में सांप से किस करवा ले रहे हैं ये क्या देखने को मिल रहा है. यूजर्स ने इस महिला को ट्रोल भी किया है. 

ये भी पढ़ें- "ब्राह्मण से बना अब्राहम...हिंदू से आए हैं सब', जब विदेशी शख्स ने बताया सनातन की शक्ति

Viral snake video snake video snake video viral Poisonous Snake Video snake videos snake video viral today snake video trending
Advertisment
Advertisment
Advertisment