New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/28/xxIMT0aYhq7E7qAIApny.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि उस शख्स की बातें सही लगें. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक मुस्लिम स्कॉलर ऐसी बात कहता है, जिसे सुनने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में एक मुस्लिम शख्स कहता है कि मस्जिदों के स्पीकर इतने तेज होते हैं कि कान फट जाते हैं. जिसमें हमारी मस्जिद भी शामिल है. हमने उनसे कई बार कहा कि इस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल सिर्फ अजान लोगों के लिए किया जाएगा और आवाज इतनी तेज होगी कि सिर्फ मोहल्ले में ही सुनाई देगी. हमारा यह कानून लागू नहीं हो रहा है.
इसके खिलाफ़ भी फतवा आएगा 😂 pic.twitter.com/Fyvzjyj9i9
— Kreately.in (@KreatelyMedia) October 27, 2024
बच्चे डर जाते हैं. शख्स मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर कई सवाल उठाता है. वीडियो में आगे सुनेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है और दावा किया जा रहा है कि वह एक मुस्लिम स्कॉलर है. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
इसके खिलाफ़ भी फतवा आएगा 😂 pic.twitter.com/Fyvzjyj9i9
— Kreately.in (@KreatelyMedia) October 27, 2024
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि इसके खिलाफ भी फतवा आएगा. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, शख्स ने काफी सही बात कही है. एक यूजर ने लिखा कि हर समाज में कुछ पढ़े-लिखे जागरुक लोग होते हैं. इस युवक की बातें सारी सही लगी है. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये खुलकर इस तरह से बोलेगा तो एक दिन मारा जाएगा और मारने वाले लोग इसके ही होंगे.
ये भी पढ़ें- मेरी भक्ति को नकली कहा जा रहा है....अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, ट्रोलर्स को दिया खुली धमकी