/newsnation/media/media_files/2025/07/11/viral-funny-dance-video-2025-07-11-16-15-29.jpg)
वायरल डांस वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल हो जाता है, जो या तो चौंका देता है या हंसी से लोटपोट कर देता है. ऐसा ही एक मजेदार और दिल जीत लेने वाला वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक बच्चे की मासूमियत और आत्मविश्वास ने सभी को हैरान कर दिया.
स्कूल का होता है फंक्शन?
वीडियो में एक स्कूल फंक्शन जैसा माहौल नजर आता है, जहां कई छोटे बच्चे ग्रुप डांस परफॉर्म कर रहे होते हैं. मंच पर रंग-बिरंगे कपड़े पहने ये बच्चे पूरे जोश के साथ अपनी प्रस्तुति दे रहे होते हैं. तभी ग्रुप में एक बच्चे की पैंट अचानक ढीली होकर नीचे सरकने लगती है. लेकिन जो हुआ वो हर किसी को चौंकाने वाला था.
बच्चा पेश करता है अपना आत्मविश्वास
पैंट खुलने के बावजूद उस बच्चे ने अपना डांस बिल्कुल नहीं रोका. वो पूरे मगन और आत्मविश्वास के साथ अपनी परफॉर्मेंस देता रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो. चेहरे पर कोई घबराहट नहीं, कोई झिझक नहीं. उसने अपने स्टेप्स जारी रखे और अंत तक डांस करता रहा. जैसे ही ग्रुप का डांस खत्म हुआ, उसने आराम से अपनी पैंट ठीक की और स्टेज से उतर गया.
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर
डांस वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कमाल की रही हैं. कोई उसे रियल परफॉर्मर बता रहा है तो कोई उसकी बोल्डनेस और फोकस की तारीफ कर रहा है. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि बड़े-बड़े कलाकार भी इस आत्मविश्वास से स्टेज नहीं संभाल पाते. यह वीडियो न केवल मजेदार है, बल्कि एक गहरी सीख भी देता है जब मंच पर हो, तो आत्मविश्वास से ही खेल जीता जाता है. इस मासूम बच्चे की जज्बे ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़ें- बारिश हो रही है तो सावधान हो जाएं, कहीं पर आपके घर में ऐसे निकल जाए कोबरा