/newsnation/media/media_files/2025/01/03/w6RbhvpAAT8umCqoNaGG.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे का कारनामा देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मछली की विंग्स के ऊपर बच्चे ने की तैयार की
वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि एक एक मछली पानी में तैर रही होती है. इस दौरान एक छोटा बच्चा मछली की विंग्स को पकड़ लेता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा एकदम से मछली की विंग्स को पकड़ लेता है औऱ पानी के ऊपर मजे करने लगता है.
इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि बच्चे की उम्र, इस उम्र में बच्चे चल नहीं पाते हैं लेकिन ये बच्चा तो वाकई हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मछली के ऊपर सवारी करके वापस भी जाता है. सामान्यतौर बच्चे रोने लगते लेकिन यहां तो पूरा सीन ही उलटा देखने को मिला.
Bro in danger ❌ Bro is danger ✅ pic.twitter.com/So55VSw4JM
— Alpha🐯 (@AlphaTwt_) January 2, 2025
ये भी पढ़ें- एक जमाने में किराये पर मिलते थे ये देश, इसलिए बंद हुई सर्विस!
लोगों को नहीं हुआ यकीन
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई का लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है, ये बच्चा ऐसा स्टंट कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे वीडियो सामने आना, ये दिखता है कि अभी कुछ गार्जियन हैं, जो अपने बच्चे को अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई गजब में ये तो कमाल का बच्चा है. वीडियो देख हर किसी ने हैरानी जताई है कि आखिर इतनी कम उम्र में कैसे कोई गहरे पानी में बच्चे को छोड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी के दौरान महिला की सुरक्षा गार्ड्स से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल