एक साल के बच्चे ने दुनिया को सोचने पर किया मजबूर, वायरल हुआ वीडियो

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चा ऐसा कारनामा करता है, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video of kid

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे का कारनामा देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

मछली की विंग्स के ऊपर बच्चे ने की तैयार की

वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि एक एक मछली पानी में तैर रही होती है. इस दौरान एक छोटा बच्चा मछली की विंग्स को पकड़ लेता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा एकदम से मछली की विंग्स को पकड़ लेता है औऱ पानी के ऊपर मजे करने लगता है.

इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि बच्चे की उम्र, इस उम्र में बच्चे चल नहीं पाते हैं लेकिन ये बच्चा तो वाकई हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मछली के ऊपर सवारी करके वापस भी जाता है. सामान्यतौर बच्चे रोने लगते लेकिन यहां तो पूरा सीन ही उलटा देखने को मिला. 

ये भी पढ़ें- एक जमाने में किराये पर मिलते थे ये देश, इसलिए बंद हुई सर्विस!

लोगों को नहीं हुआ यकीन

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई का लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है, ये बच्चा ऐसा स्टंट कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे वीडियो सामने आना, ये दिखता है कि अभी कुछ गार्जियन हैं, जो अपने बच्चे को अच्छी ट्रेनिंग दे रहे हैं.

एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई गजब में ये तो कमाल का बच्चा है. वीडियो देख हर किसी ने हैरानी जताई है कि आखिर इतनी कम उम्र में कैसे कोई गहरे पानी में बच्चे को छोड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी के दौरान महिला की सुरक्षा गार्ड्स से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Viral News viral news in hindi Trending Viral Video kids
      
Advertisment