/newsnation/media/media_files/2025/01/03/AEaoY0iZNTbTJHNNIYeX.jpg)
लिकटेंस्टीन Photograph: (SM)
दुनिया में घर, कार, और यहां तक कि एयर कंडीशनर भी किराए पर लेना अब आम बात हो गई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक पूरा देश किराए पर लिया जा सकता है? जी हां, यूरोप का एक छोटा-सा देश, lichtenstein, कभी किराए पर लिया था. स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच स्थित यह देश अपनी खूबसूरत पहाड़ियों और शानदार दृश्यों के लिए मशहूर है. लेकिन 2011 से पहले, इस देश को एक दिन के लिए किराए पर लिया जा सकता था. यह अनोखा अनुभव केवल $70,000 (लगभग 60 लाख रुपये) में लिया जाता था.
कैसे होती थी बुकिंग?
Liechtenstein को Airbnb प्लेटफ़ॉर्म पर बुक किया जा सकता था. यह सेवा एक मार्केटिंग और प्रोडक्शन कंपनी के साथ साझेदारी में शुरू की गई थी. इस अनोखी पेशकश को एक प्रमोशनल कैंपेन के तहत पेश किया गया था.
क्या मिलता था किराए पर?
जो लोग Liechtenstein को किराए पर लेते थे, उन्हें पूरे देश तक पहुंच दी जाती थी. उनके इवेंट्स के लिए शहर की सड़कों और जगहों पर विशेष संकेत लगाए जाते थे. देश के ऐतिहासिक किले और अन्य पर्यटन स्थलों का आनंद भी लिया जा सकता था. खास बात यह थी कि Liechtenstein के राजा खुद मेहमानों को देश की चाबियां सौंपते थे. किराए पर लेने वाले मेहमानों के लिए अल्प्स पर्वतों के ऊपर शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया जाता था. इसके अलावा, निजी कार्यक्रमों और अन्य सेवाओं के लिए पूरी सुविधा दी जाती थी.
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी के दौरान महिला की सुरक्षा गार्ड्स से मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
क्यों बंद हुआ यह ऑफर?
2011 के बाद, Liechtenstein को किराए पर लेने का यह अनोखा ऑफर बंद कर दिया गया. हाल ही में, इंस्टाग्राम अकाउंट @geoallday पर इस ऐतिहासिक पहल की जानकारी देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद यह खबर एक बार फिर चर्चा में आ गई है. Liechtenstein को किराए पर लेना भले ही अब मुमकिन न हो, लेकिन यह बात इस बात का उदाहरण है कि दुनिया कितनी अजीब और अनोखी चीजों से भरी हुई है.
ये भी पढ़ें- जनवरी उड़ा प्लेन लैंड हुआ दिसंबर में, आखिर इतने टाइम कहां थी फ्लाइट