मुंबई की सड़क पर छोटे बच्चे ने बनाई भगवान गणेश की पंडाल, ये है दिल छू लेने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा बीच सड़क पर भगवान गणेश की पूजा करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने आश्चर्य व्यक्त किया है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा बीच सड़क पर भगवान गणेश की पूजा करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने आश्चर्य व्यक्त किया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral ganesh puja video

गणेश पूजा वायरल वीडियो Photograph: (IG)

गणेश चतुर्थी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं बड़े-बड़े पंडाल सजाए गए हैं तो कहीं महंगी सजावट और शानदार लाइटिंग से माहौल रोशन किया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई में दिल को छू लेने वाला पल है. 

बप्पा का छोटा सा पंडाल

Advertisment

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई की सड़कों के बीच बने डिवाइडर पर एक छोटा बच्चा भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ पूजा करता नजर आ रहा है. बच्चे ने कार्डबोर्ड और प्लास्टिक की शीट से छोटा-सा पंडाल बना रखा है. उसमें बड़ी श्रद्धा के साथ बप्पा की मूर्ति रखी हुई है. न तो कोई चमचमाती सजावट, न महंगे फूल और न ही बड़े डीजे, लेकिन बच्चे की मासूम आस्था ने लोगों का दिल जीत लिया.

बप्पा सबके हैं

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा अपने हाथ जोड़कर बप्पा की आराधना करता है. सड़क पर आती-जाती गाड़ियों के बीच, शोर-गुल और भागदौड़ के बावजूद वह पूरे मन से भगवान की पूजा करता है. यही वजह है कि इस वीडियो को देखने वाले लोग लगातार एक ही बात कह रहे हैं, “बप्पा तो सबके हैं, चाहे अमीर हो या गरीब.”

महाराष्ट्र की पहचान है गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी वैसे तो महाराष्ट्र की पहचान है, और मुंबई में इस त्योहार का अलग ही रंग देखने को मिलता है. बड़े-बड़े मंडलों में जहां करोड़ों की लागत से पंडाल बनाए जाते हैं, वहीं यह बच्चा दिखाता है कि आस्था दिखाने के लिए पैसे की नहीं, बल्कि सच्चे दिल की जरूरत होती है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों बार शेयर किया गया है. लोग बच्चे की भक्ति और सादगी की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे सबसे खूबसूरत गणेश पंडाल कहा, तो कुछ ने लिखा कि यही सच्ची पूजा है. 

एक साथ सभी झुकाते हैं सिर

इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि भगवान केवल चमक-दमक और भव्य आयोजनों में ही नहीं, बल्कि उस छोटे से कोने में भी हैं जहां कोई मासूम पूरे मन से उनकी आराधना कर रहा है. गणेशोत्सव का असली महत्व यही है. सभी वर्ग के लोग, चाहे अमीर हों या गरीब, बप्पा के आगे समान रूप से नतमस्तक होते हैं. 

ये भी पढ़ें- बाज का ऐसा शिकार पहले नहीं देखा होगा, पलक झपकते ही कर दिया खेला, वीडियो हो रहा वायरल

ganesh chaturthi ganesh puja viral news in hindi Viral Video Viral News
Advertisment