/newsnation/media/media_files/2025/08/29/viral-stunt-bike-video-1-2025-08-29-19-48-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो हंसी-मजाक से जुड़े होते हैं तो कुछ चौंका देने वाले. लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी मोटरसाइकिल चलाते समय छोटे बच्चे को आगे बैठाता है और फिर अचानक हैंडल बच्चे के हाथों में पकड़ा देता है. यह पल के लिए डरवाना होता है.
व्यस्त सड़क पर किया स्टंट
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक एक बिजी सड़क पर बाइक चला रहा होता है. कुछ ही सेकंड बाद वह बच्चे को बाइक की कमान सौंप देता है. बच्चा मासूमियत से बाइक का हैंडल संभालने की कोशिश करता है. इस दौरान युवक बाइक की स्पीड भी बढ़ा देता है, जिससे खतरा और बढ़ जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खतरनाक स्टंट बताते हुए कड़ी आलोचना की है.
लोगों ने जताई नाराजगी
वीडियो सामने आने के बाद लोगों के रिएक्शन लगातार आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह मजाक नहीं है, बच्चे की जान जोखिम में डालना है. वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि इस तरह की हरकतों को देखकर लगता है कुछ लोग सिर्फ दिखावे के लिए बच्चों की सुरक्षा भूल जाते हैं. कई लोगों ने यह भी कहा कि सड़क पर इस तरह का स्टंट न सिर्फ बच्चे बल्कि आसपास चल रहे लोगों और वाहनों के लिए भी खतरा बन सकता है.
ट्रैफिक नियमों पर सवाल
ट्रैफिक नियमों के मुताबिक बच्चे को इस तरह से बाइक चलाने देना कानूनन भी गलत है. यह गंभीर हादसे का कारण बन सकता है. वीडियो ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए आखिर कितनी हद तक जा सकते हैं.
सबक देने वाला वीडियो
भले ही यह वीडियो कुछ सेकंड का हो, लेकिन इसने लाखों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इसे देखकर साफ है कि एडवेंचर और मस्ती के नाम पर की गई लापरवाही पलभर में जानलेवा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें- बारिश के कहर से बचाने के लिए शख्स ने अपनी पीठ पर बांधा बछड़ा, वायरल हुआ वीडियो