Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में डीजे पर डांस करने लगे लोग, उठे ये सवाल

केदारनाथ धाम पर कुछ युवकों को डीजे पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों को नाचते गाते देखा जा सकता है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद साफ किया है कि ये वीडियो कब का है.

केदारनाथ धाम पर कुछ युवकों को डीजे पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों को नाचते गाते देखा जा सकता है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद साफ किया है कि ये वीडियो कब का है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Kedarnath Dham Video Dance on DJ

Kedarnath Dham Video: चारधाम यात्रा के पवित्र धामों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं. इसके बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बादा केदार के दर्शनों के लिए उमड़ रही है. लेकिन इस बीच केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर सामने आई. दरअसल केदारनाथ धाम पर कुछ युवकों को डीजे पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोगों को नाचते गाते देखा जा सकता है. वीडियो के हिसाब ये लोग मंदिर के पिछले हिस्से पर डीजे बजाते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं. 

श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला काम

Advertisment

दरअसल इस वीडियो को देखने को मिले बाबा केदार के भक्तों और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. पवित्र स्थल पर इस तरह क हरकत ने लोगों को आहत किया है. वहीं इस वीडियो को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. 

कहां से आया डीजे

केदारनाथ धाम का रास्ता काफी दुर्गम है. आम इंसान के लिए इस रास्ते जाना भी मुश्किल है. वहीं कई लोग इस यात्रा को हेलिकॉप्टर के जरिए करते हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इस ऊंचाई पर डीजे आया कहां से. कौन लोग ये डीजे वहां लेकर आए और इस तरह बाबा केदार के मंदिर के पीछे इसे बजाकर इस पर नाचते रहे. 

क्या बोली पुलिस

पुलिस ने इस शिकायत के मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक ये वीडियो केदानाथ धाम के कपाट खुलने के बाद का नहीं है. इसके बाद भी इस तरह की गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इन लोगों की पहचान में जुटी है. रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक लोगों को अपील है कि वे इस वीडियो को शेयर न करें और न ही प्रसारित करें. ऐसे करने पर इसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा. यही वजह है कि न्यूज नेशन भी पुलिस की अपील का सम्मान करते हुए और लोगों की आस्था को देखते इस खबर में वीडियो साझा नहीं कर रहा है.

यह भी पढे़ं - तीन मुंह वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख कर लोगों को नहीं हुआ यकीन

Viral News Viral Video Kedarnath Dham kedarnath dham kapat kedarnath dham news Kedarnath Dham Video
Advertisment