/newsnation/media/media_files/2025/08/01/flying-snake-video-2025-08-01-19-43-34.jpg)
वायरल स्नेक वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े अनोखे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, खासकर जब बात सांपों की हो तो लोग डर और हैरानी के बीच वीडियो को जरूर देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं.
सांप है या कंगारू?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स खुले मैदान में एक सांप को छोड़ने आता है. जैसे ही वह सांप को जमीन पर छोड़ता है, सांप धीरे-धीरे रेंगने के बजाय अचानक तेजी से उछल-उछलकर दौड़ने लगता है. सांप की यह अनोखी चाल देखकर ऐसा लगता है मानो कोई कंगारू मैदान में छलांगें लगा रहा हो.
आखिर कौन सा है ये सांप?
हालांकि वीडियो में सांप का व्यवहार बेहद अलग नजर आता है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस प्रजाति का सांप है. कुछ लोगों ने इसे हॉपिंग स्नेक या जंपिंग बिहेवियर वाला सांप बताया, लेकिन भारत में ऐसे व्यवहार की पुष्टि बहुत ही कम मामलों में हुई है.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प हैं. कोई इसे एडिटेड वीडियो बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह सांप डर की वजह से भाग रहा है और इस वजह से उसकी चाल में असामान्यता दिख रही है. कुछ यूज़र्स ने तो यहां तक कह दिया कि ये सांप नहीं, कंगारू है.
बता दें कि ज़्यादातर सांप ऐसा व्यवहार तभी करते हैं जब वे खुद को खतरे में महसूस करते हैं. कुछ विशेष प्रजातियां अचानक मूवमेंट करके शिकारी को भ्रमित करने की कोशिश करती हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है, इसलिए इसे सिर्फ एक वायरल कंटेंट के रूप में ही देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जमीन से निकलती आग वाला वीडियो