/newsnation/media/media_files/2025/10/16/viral-video-39-2025-10-16-16-55-34.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी को चौंका दिया है. वायरल क्लिप में कथित तौर पर एक जज को एक महिला के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी ऑनलाइन कोर्ट सेशन के दौरान का है, जब जज वीडियो कॉल के जरिए अदालत की कार्यवाही में शामिल थे. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे इंटरनेट को हैरान कर दिया.
जज के साथ महिला की मस्ती
वीडियो में दिखता है कि जज का कैमरा चालू था और तभी उनके पास एक महिला आती है. दोनों एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते नजर आते हैं, मानो उन्हें कैमरे के ऑन होने का ध्यान ही न हो. कुछ सेकंड बाद जज को एहसास होता है कि कैमरा अभी भी चालू है, लेकिन तब तक वीडियो रिकॉर्ड होकर सोशल मीडिया पर फैल चुका था.
क्या रियल घटना नहीं है?
यह वीडियो फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे जज का गैर-पेशेवर व्यवहार बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स का दावा है कि यह असली नहीं बल्कि एक AI-generated वीडियो है.
यूजर्स का क्या कहना है?
कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो में चेहरों की मूवमेंट और लाइटिंग में गड़बड़ी दिखाई देती है, जो डीपफेक तकनीक की पहचान मानी जाती है. वहीं, कुछ यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि वीडियो में इस्तेमाल किया गया बैकग्राउंड और जज की बॉडी लैंग्वेज असली नहीं लगती.
हालांकि, अब तक इस वीडियो की प्रमाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न तो किसी अदालत या जज की ओर से बयान आया है, और न ही इस वीडियो की लोकेशन की पुष्टि की जा सकी है. न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.
Welcome to Digital India Justice 😂
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) October 15, 2025
Court is online… but judge forgot it’s LIVE! ☠️
When tech meets tradition
— and the camera off button loses the case! 🤣 pic.twitter.com/1GbfOFQ6w7
ये भी पढ़ें- 'छपरियों को भैया क्यों कहा', Asia Cup 2025 जीतते ही रिंकू सिंह ने एल्विश को मिलाया वीडियो कॉल, भड़के यूजर्स