एक कटहल ने कार को कर दिया बर्बाद, देख लीजिए नहीं होगा आपको भी विश्वास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार के ऊपर कटहल गिर जाता है, जिसके कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार के ऊपर कटहल गिर जाता है, जिसके कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
car accident video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारी भरकम कटहल की वजह से एक महंगी कार की छत चकनाचूर हो जाती है. यह वीडियो ना सिर्फ लोगों को चौंका रहा है, बल्कि कारों की बिल्ड क्वालिटी पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.

Advertisment

कार की छत पर गिरा कटहल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार किसी कटहल के पेड़ के नीचे खड़ी है. तभी अचानक पेड़ से एक विशाल कटहल गिरता है और सीधा कार की छत पर जा टकराता है. कटहल का वजन और साइज इतना भारी होता है कि कार की छत पूरी तरह से धंस जाती है और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है.

इस घटना को देखकर यह समझना मुश्किल नहीं कि कटहल सीधे पेड़ से टूटा और कार की छत पर गिर गया. हादसे के बाद कार की हालत देख लोगों के होश उड़ गए. कई लोग इस घटना को मजाक की तरह ले रहे हैं, लेकिन असल में यह एक गंभीर मामला है क्योंकि यह सवाल खड़ा करता है कि आज की महंगी गाड़ियों की बिल्ड क्वालिटी कितनी कमजोर हो गई है.

कटहल ने कर दिया कार का क्रैश टेस्ट

वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, अब से NCAP टेस्ट में कटहल भी शामिल होना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा एक कटहल गिरा और गाड़ी की हालत ऐसी हो गई? फिर रोड पर एक्सीडेंट हो जाए तो क्या बचेगा?

कुछ यूजर्स ने कटहल के साइज को देखकर अंदाजा लगाया कि वह कम से कम 8-9 किलो का रहा होगा. ऐसे में किसी भी वस्तु का इस तरह गिरना कार की छत को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन ये सवाल जरूर उठता है कि क्या करोड़ों की कीमत वाली कारों की मजबूती इतनी कम हो गई है?

ये भी पढ़ें- मादा सांप के पीछे पड़े गए तीन कोबरा, फिर कैमरे पर जो रिकॉर्ड हुआ देख नहीं होगा यकीन

Viral News Viral Video viral news in hindi Car Accident Video
      
Advertisment