/newsnation/media/media_files/2025/07/16/viral-cobra-video-love-2025-07-16-22-32-42.jpg)
वायरल कोबरा वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो देखने वालों को हैरानी में डाल देते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तालाब के अंदर एक नहीं बल्कि चार कोबरा सांप नजर आ रहे हैं और उनका अंदाज देखकर हर कोई दंग है.
तालाब में लव फॉर एंगल की कहानी
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार कोबरा सांप पानी के अंदर हैं. इनमें से दो कोबरा एक-दूसरे के काफी करीब आते हैं, जबकि तीसरा और चौथा कोबरा थोड़ा दूरी बनाकर सब कुछ देखता है. इस नजारे को देख लोग इसे कोबरा लव फॉर एंगल कह रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा सांप के पीछे तीन कोबरा पड़े होते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों की संख्या में रिएक्शन भी आ चुके हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि तीसरे और चौथे कोबरा के लिए दिल से दुख हो रहा है भाई. दूसरे ने यूजर ने लिखा कि ये तो पूरा बॉलीवुड स्टाइल ड्रामा है. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मेटिंग सीजन में जब दो नर और एक मादा साथ आ जाते हैं, तो वर्चस्व की लड़ाई होती है और वही इस वीडियो में देखने को मिल रहा है..
नेचर में भी ऐसा ही होता है
भले ही यह वीडियो लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गया हो, लेकिन यह प्रकृति के एक अनोखे पहलू को भी दिखाता है. कोबरा सांप आमतौर पर मेटिंग सीजन के दौरान आक्रामक व्यवहार दिखाते हैं, और दो नर सांप एक मादा को रिझाने के लिए आपस में भिड़ भी जाते हैं.