/newsnation/media/media_files/2025/06/30/viral-rain-video-2025-06-30-17-47-06.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने जैसा है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिल रहा है, जहां सड़क के बीच में आसमान से सिर्फ एक छोटी-सी जगह पर जोरदार बारिश हो रही है, जबकि उसके आसपास का पूरा इलाका पूरी तरह सूखा है.
बीच सड़क पर ऐसी बारिश?
वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश किसी झरने की तरह सिर्फ एक निश्चित हिस्से में हो रही है, मानो कोई पाइप लाइन से पानी गिराया जा रहा हो. इस अनोखे दृश्य के नीचे कुछ लोग नहा रहे हैं, और बाकी लोग हैरानी से इस घटना को देख रहे हैं. देखने में यह किसी फिल्म के स्पेशल इफेक्ट जैसा लग सकता है, लेकिन वीडियो असली है और लोगों को चौंकाने के लिए काफी है. यूज़र्स इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कोई इसे मिनी क्लाउडबर्स्ट बता रहा है, तो कोई इसे लोकलाइज्ड रेनफॉल का उदाहरण मान रहा है.
आखिर ऐसी बारिश क्यों होती है?
वैज्ञानिकों के अनुसार, कुछ दुर्लभ मौकों पर बहुत ही संकीर्ण क्षेत्र में बारिश हो सकती है, जिसे “Microburst” या “Localized Shower” कहा जाता है. यह तब होता है जब बहुत सीमित क्षेत्र में भारी नमी इकट्ठा होकर तेज़ बारिश में बदल जाती है. हालांकि ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं और आम तौर पर इन्हें कैमरे में कैद करना मुश्किल होता है. वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन लोगों की दिलचस्पी इस बात में है कि आखिर प्रकृति ने कैसे एक छोटे-से क्षेत्र को ही बारिश से नहला दिया, और बाकी इलाके सूखे ही रह गए.
ये भी पढ़ें- उड़ने से पहले ही आपस में टकाराए दो हेलिकॉप्टर, देखते ही देखते ही उड़ गए परखच्चे