/newsnation/media/media_files/2024/12/27/BqcNhAehvlOoQUcsE1LY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स विराट कोहली के बेटे का नाम पूछता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली के बेटे का नाम?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक युवती से पूछता है कि विराट कोहली के बेटे का नाम क्या है? इस पर युवती एकदम से कंफ्यूज हो जाती है. वो एकदम से हैरानी भरे नजरों से देखने लगती है. वहीं, इस दौरान एक छोटा बच्चा ऐसा जवाब देता है, जिसे सुनने के बाद आपक दंग रह जाएंगे. ये जवाब सुनने के बाद खुद विराट कोहली माथा पकड़ लेंगे. वीडियो में सुना जा सकता है कि एक बच्चा मजे-मजे में विराट कोहली के बेटे का नाम बाबर आजम बताता है, जो अपने आप में फनी है. बच्चे का जवाब सुनने के बाद लोगों ने भी सिर पकड़ लिए.
Bro was right 😭😭💀 pic.twitter.com/rncwEuZ3XV
— Til wali Kanya (@UPkiKanyaaa) December 25, 2024
ये भी पढ़ें- चलती कार में खुलेआम संबंध करते कपल का वीडियो वायरल, देखें
वीडियो देख लोगों ने लिए मजे
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि बच्चा-बच्चा नाम जानता है.
एक यूजर ने लिखा कि लड़किया विराट कोहली का फेक फैंस हैं. ये बच्चा असली फैंस है, जिसने बेटे के नाम तक याद रखा है. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी रिप्लाई दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं तो हंसते-हंसते पेट पकड़ लिया है. वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- "बाबू सोना करके दवाई खिलाता...फिर करता था" जब फेसबुकिया प्यार का शिकार हुई महिला!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us