/newsnation/media/media_files/2025/02/23/5P6Go1OqVUmvCONJgDQn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने लोगों को हैरान कर दिया. वीडियो में एक कूड़ा चुनने वाला व्यक्ति हाथ में iPhone लेकर बात करता हुआ नजर आ रहा है. आमतौर पर कूड़ा चुनने वाले लोग आर्थिक रूप से कमजोर माने जाते हैं, लेकिन इस व्यक्ति के हाथ में महंगा स्मार्टफोन देखकर लोग दंग रह गए.
वीडियो देख लोग हुए हैरान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह व्यक्ति फटे-पुराने कपड़े पहने हुए है और कंधे पर कचरे से भरी एक बोरी लटकाए हुए है। वह सड़क किनारे खड़ा होकर iPhone पर किसी से बातचीत कर रहा है. उसके चेहरे पर किसी भी तरह की झिझक या संकोच नहीं दिख रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह फोन इस्तेमाल करने में पूरी तरह सहज है. इस अनोखे दृश्य को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों को यह अजीब लगा तो कुछ ने इसे प्रेरणादायक भी बताया.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने लिखा, “भाई, या तो गरीबी का नया ट्रेंड आ गया है या फिर यह बंदा करोड़पति है और हमें बेवकूफ बना रहा है.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “ये देखकर यकीन हो गया कि दुनिया में कुछ भी संभव है.” एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “iPhone वालों के लिए एक नया स्लोगन होना चाहिए. अमीरों का स्टेटस सिंबल और गरीबों का सपना.”
सच्चाई क्या हो सकती है?
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस व्यक्ति के पास iPhone कैसे आया. कुछ लोगों का मानना है कि हो सकता है फोन किसी और का हो और वह उसे इस्तेमाल कर रहा हो. वहीं, कुछ का कहना है कि आजकल कई लोग सेकंड हैंड iPhone खरीद लेते हैं, जो सस्ते में मिल जाते हैं.
सोशल मीडिया की ताकत
यह वीडियो इस बात को भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी असामान्य चीज़ को तेजी से वायरल होने में देर नहीं लगती. यह वीडियो भी कुछ ही घंटों में लाखों लोगों तक पहुंच गया और अब तक हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें-किंग कोबरा के साथ बैठी नजर आई युवती, वीडियो देख लोग बोले- ‘ये हिम्मत है या बेवकूफी?’