/newsnation/media/media_files/2025/12/05/indigo-2025-12-05-20-18-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर परिचालन संकट का सामना कर रही है. स्टाफ की कमी और प्लानिंग स्तर पर हुई खामियों के कारण देशभर में उड़ानों का शेड्यूल अस्त-व्यस्त हो गया है. सोमवार को ही 400 से अधिक फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि राजधानी दिल्ली में 235 उड़ानें कैंसिल की गईं. इससे पहले भी पांच सौ से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी थीं, जिससे हजारों यात्री हवाई अड्डों पर फंस गए. यात्रियों में गुस्सा साफ तौर पर देखा गया और सोशल मीडिया पर नाराजगी की बाढ़ सी आ गई. एयरलाइन ने स्थिति पर खेद जताते हुए माफी मांगी है और कहा है कि वह हालात को जल्द सामान्य करने की कोशिश कर रही है.
रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन
इन उड़ान रद्द होने की घटनाओं के बीच एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों को हैरान भी किया और मुस्कुराने पर भी मजबूर किया. भुवनेश्वर से हुब्बली जाने वाले एक नई शादीशुदा कपल की फ्लाइट कैंसिल हो गई, जिसके कारण वे अपने ही रिसेप्शन में शामिल नहीं हो सके. रिसेप्शन पार्टी पहले से तय थी और मेहमान बड़ी संख्या में पहुंच चुके थे. लेकिन जब कपल उड़ान रद्द होने के कारण शहर से बाहर नहीं जा सका, तो परिवार वालों ने एक अनोखा समाधान निकाला.
बड़ी स्क्रीन पर कपल की वर्चुअल मौजूदगी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिसेप्शन स्थल के बीचोंबीच एक बड़ा एलसीडी स्क्रीन लगाया गया, जिस पर दूल्हा और दुल्हन लाइव वीडियो कॉल के जरिए दिख रहे थे. दूसरी तरफ मेहमान भी उन्हें देखकर हाथ हिलाते और शुभकामनाएं देते नजर आए. यह नजारा लोगों के लिए अनोखा अनुभव था. कई यूजर्स ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि तकनीक न होती तो इतनी बड़ी परेशानी में यह समाधान संभव नहीं था. वहीं, कुछ लोगों ने एयरलाइन की लापरवाही पर नाराजगी भी जताई.
इंडिगो ने मानी प्लानिंग में कमी
इंडिगो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पिछले दो दिनों से उसका पूरा नेटवर्क बाधित रहा है. एयरलाइन के मुताबिक, FDTL यानी Flight Duty Time Limit नॉर्म्स के दूसरे चरण को लागू करने में गलत फैसलों और योजना में कमियों के कारण बड़े पैमाने पर उड़ानें प्रभावित हुईं. डीजीसीए ने भी कहा है कि 8 दिसंबर से देरी में कमी आने की उम्मीद है, जबकि 10 फरवरी तक ऑपरेशन पूरी तरह स्थिर होने की संभावना है.
यात्रियों की समस्याएं जारी
हालांकि एयरलाइन ने आश्वासन दिया है, फिर भी यात्रियों की परेशानी फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है. कई लोग रद्द उड़ानों के कारण अपने जरूरी कार्यक्रमों में नहीं पहुंच सके. कपल का यह मामला सिर्फ एक उदाहरण है, लेकिन इससे साफ होता है कि फ्लाइट कैंसिलेशन का असर व्यक्तिगत और सामाजिक आयोजनों तक पर दिखाई दिया है. यात्रियों की उम्मीद अब एयरलाइन के जल्द सुधार की ओर है.
A newly married techie couple had to attend their own reception online after their IndiGo flight from Bhubaneswar to Hubballi was cancelled.
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) December 5, 2025
Couple joined the event through a live video 😳 pic.twitter.com/ontAc0DhZRhttps://t.co/1GdbaZL5Nz
ये भी पढ़ें- भारत का आसमान क्यों बना एयरलाइंस कंपनियों का 'कब्रिस्तान'?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us