/newsnation/media/media_files/2025/03/25/VAXK72GySmdI1uu14tJw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स इंडियन महिला को मारते हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवक मार रहा होता है, तब वहां पर लोग आराम से युवती को पिटते हुए देख रहे होते हैं. इस दौरान किसी ने महिला की मदद नहीं की. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये घटना कनाडा के कैलगरी शहर के रेलवे स्टेशन पर हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोबाइल फोन छीनने की कोशिश कर रहा था युवक
यह घटना रविवार को सिटी हॉल/बो वैली कॉलेज स्टेशन पर हुई, जहां ब्रैडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच नामक व्यक्ति ने एक महिला को निशाना बनाया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले महिला से उसकी पानी की बोतल छीनी और उसके चेहरे पर पानी फेंक दिया.
इसके बाद उसने महिला की जैकेट पकड़कर उसे बार-बार दीवार से टकराया और उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. महिला जोर-जोर से चीखती रही, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. कुछ देर बाद आरोपी बिना मोबाइल लिए वहां से चला गया, जिसके बाद पीड़िता महिला ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी.
वायरल वीडियो पर लोगों का गुस्सा
एक इंस्टाग्राम पेज The Canada Punjabi ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया कि किसी ने महिला की मदद क्यों नहीं की? खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर जो भारत के लोग कनाडा में बसने का सपना देख रहे हैं, ये वीडियो उनके लिए है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कनाडा के कई शहरों में नश्लभेद हमले तेज हुए हैं, खासकर भारत के लोगों को ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है.,
घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद कैलगरी पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि घटना के 25 मिनट के भीतर ही आरोपी ब्रैडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच को ईस्ट विलेज से गिरफ्तार कर लिया गया. कैलगरी पुलिस के डिस्ट्रिक्ट 1 कमांडर, इंस्पेक्टर जेसन बोबरोविच ने कहा, “गवाहों के समर्थन और पुलिस की तत्परता से हम 25 मिनट के भीतर गिरफ्तारी करने में सफल रहे.
इस तरह की घटनाएं समाज में भय पैदा करती हैं और हमारे शहर में इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह हमला नस्लीय भेदभाव से प्रेरित नहीं था. फिर भी, कैलगरी पुलिस का डायवर्सिटी रिसोर्स टीम इस घटना से प्रभावित समुदाय के साथ संपर्क में है.
ये भी पढ़ें- लड़की के डांस के साथ कपल का वायरल हुआ रोमांस सीन, देख लोगों ने कहा- 'एक साथ दो एंटरटेनमेंट'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us