/newsnation/media/media_files/2024/12/13/m3ugczFs9K6U4tVRWa5G.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. हम आपके साथ
एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सेना के जवान भालू को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
भालू की मदद करते हैं सैनिक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के जवान एक भालू की रेस्क्यू करते हुए दिख रहे हैं. ये सीन देख कह सकते हैं कि ये सियाचिन ग्लेशियर का है. यहां जिंदगी काफी टफ होता है. इन चुनौतियों के बाद भी सेना के जवान भालू की रेस्क्यू करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू के मुंह में एक बड़ा सा डिब्बा लगा हुआ.
भालू का मुंह जैसे फंसा हुआ, उसे देख कह सकते हैं कि वो बुरी तरह से घायल हुआ होगा. जिसे सेना का जवान उपचार ले जाने के लिए जा रहे हैं. जवान भालू को अच्छे से बांधते हैं और उसे पोस्ट पर ले आते हैं. जवान भालू के मुंह में फंसे डिब्बे को निकालते हैं. जैसे ही डिब्बा निकलता है, वो एकदम से एक्टिव हो जाता है.
ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में ट्रैक पर सो गया युवक, तभी आ गई ट्रेन, फिर जो हुआ!
वीडियो देख लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे ये जानना है, इस भालू को रिलीज कैसे किया?
एक यूजर ने लिखा कि मुझे हैरानी है, इन इलाकों में लोग कैसे राशन का स्टोर करने वाला डिब्बा फेंक देते हैं. सच में ऐसे लोगों पर दया पर आती है. लेकिन हम अपने दोस्तों को सैलूट करते हैं कि उन्होंने जान की बाजी लगाकर भालू की मदद की.
ये भी पढ़ें- नहीं होगा यकीन! ड्रामेबाज पत्नी का शिकार पति, खतरनाक है ये वीडियो