/newsnation/media/media_files/2024/12/13/m3krDjuWtG1wJWYZ7M8Q.jpg)
वायरल फाइट्स वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों डोमेस्टिक वायलेंस के वीडियो खुब देखने को मिल रहे हैं. कुछ डोमेस्टिक वायलेंस के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि आखिर चल क्या रहा है? कई बार तो वीडियो देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है? सच में क्या ऐसा हो सकता है? हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला का ड्रामा देख दंग हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो छाया हुआ है.
महिला करती है जमकर नाटक
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक अपनी पत्नी का वीडियो बना रहा होता है. वीडियो में साफतौर पर सुन सकते हैं कि महिला कहती है, कलेश क्यों कर रहे हो? इस पर युवक कहता है कि मैं कहां कर रहा हूं. मुहल्ले इक्कठा कर दूं. महिला बेडरूम में दिख रही होती है और बेडरूम से उठकर चली जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पीछे-पीछे जाता है. एक रूम में देखा जा सकता है कि कई लोग बैठे हुए हैं.
Law is women-centric.
— AlokSingHآلوک (@yesitsTHakur) December 12, 2024
Administration is paralyzed.
And Judiciary is corrupt.
So Only Belt Treatment can fix her.#BengaluruSuicideCasepic.twitter.com/Pcueq2clTs
जैसे ही महिला पहुंचती है, वो अचानक से जमीन पर गिर जाती है. वो रोने का नाटक करती है. इस पर युवक कहता है कि कर ले कर ले ड्रामे. यहां सब देख रहे हैं. कुछ नहीं करा किसी ने. कोई न कर लें. वीडियो में देख सकते हैं कि वहां पर कई लोग बैठे होते हैं. हालांकि, पूरा मामला क्या है, ये स्पष्ट नहीं होता है. न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में ये काफी डरावना था. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसी ही महिलाएं हो रही हैं तो शादी करने की जरुरत नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये एक्टिंग भी नहीं कर पा रही है. एक यूजर ने लिखा कि अब तो क्लियर है कि मैं शादी नहीं करने वाला हूं. वीडियो देख कई यूजर्स ने हैरानी जताई है.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, खुलेआम किया KISS, पब्लिक देख रह गई दंग!