/newsnation/media/media_files/2025/11/03/viral-video-news-8-2025-11-03-17-24-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG/amina_finds)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने भारत में स्वच्छता और सिविक सेंस को लेकर नई बहस छेड़ दी है. वीडियो में एक विदेशी महिला पर्यटक नजर आती है, जो बेहद सादे तरीके से एक दुकानदार से पूछती है, “डस्टबिन कहां है?” लेकिन दुकानदार का जवाब सुनकर वो खुद हैरान रह जाती है.
महिला एकदम से हो जाती हैरान
वीडियो में साफ दिखता है कि महिला हाथ में कूड़ा लिए खड़ी है और आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए कूड़ादान खोज रही है. जब वह पास खड़े दुकानदार से पूछती है, तो वह बिना झिझक सड़क की ओर इशारा करते हुए कहता है, “वहीं फेंक दो.” महिला को यकीन नहीं होता कि उसने सही सुना है, इसलिए वह दोबारा पूछती है, लेकिन दुकानदार फिर वही जवाब दोहराता है. इस पर वह मुस्कराते हुए असहज महसूस करती है, और कैमरा सड़क की ओर घूमता है, जहां पहले से ही कचरे का ढेर दिखाई देता है.
वीडियो खड़े किए कई सवाल
यह छोटा-सा वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. क्या हम सफाई के प्रति इतने लापरवाह हो गए हैं कि किसी विदेशी को हमें सिविक सेंस सिखाना पड़ रहा है? वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दो तरह की रही हैं. कई यूजर्स ने विदेशी महिला की तारीफ की कि उसने भारत की गंदगी की समस्या को ईमानदारी से दिखाया. एक यूजर ने लिखा, “शायद तुम्हें अब पछतावा हो रहा होगा कि तुमने आइसक्रीम ली. लेकिन अच्छा किया जो पोस्ट किया. इससे लोगों की सोच बदलेगी.” वहीं, कुछ यूजर्स ने उल्टा जवाब देते हुए कहा, “अगर डस्टबिन नहीं मिला, तो कूड़ा अपने साथ रख सकती थी. कॉमन सेंस अब बहुत कॉमन नहीं रहा.”
वीडियो से क्या मिलती है सीख?
हालांकि भारत में “स्वच्छ भारत अभियान” जैसे कई प्रयास शुरू किए जा चुके हैं, लेकिन यह वीडियो दिखाता है कि सफाई केवल सरकारी मुहिम से नहीं, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी से आती है. यह वायरल वीडियो हमें याद दिलाता है कि असली स्वच्छता तब आएगी जब हर नागरिक अपने आस-पास की गंदगी को “किसी और का काम” समझने के बजाय खुद जिम्मेदारी से उठाएगा. वरना, “डस्टबिन कहां है?” जैसे सादे सवालों का जवाब हमेशा “सड़क पर फेंक दो” ही मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- "मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us