New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/25/IPHwgmeHs2VkqLGfTnu4.jpeg)
Photograph: (News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photograph: (News Nation)
Virat Kohli Century: क्रिकेट के प्रति भारतीयों का जुनून किसी से छिपा नहीं है, लेकिन जब यह जुनून शादी जैसे खास मौके पर हावी हो जाए, तो मामला और भी दिलचस्प बन जाता है. ऐसा ही एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब एक शादी समारोह को बीच में रोक दिया गया ताकि दूल्हा-दुल्हन विराट कोहली की सेंचुरी का लुत्फ उठा सकें.
यह वायरल वीडियो एक भारतीय शादी का है, जहां दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में निभाने के बजाय स्क्रीन पर नजरें गड़ाए बैठे थे. वजह थी Virat Kohli Century जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया, शादी में मौजूद सभी मेहमानों ने तालियों और जयकारों से जश्न मनाया.
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि जज्बातों की जंग होती है. इस मैच के दौरान कोहली की बल्लेबाजी इतनी रोमांचक थी कि शादी की सभी रस्में कुछ देर के लिए रोक दी गईं. परिवारवालों और दोस्तों ने भी दूल्हा-दुल्हन के इस क्रिकेट प्रेम को पूरी तरह से सपोर्ट किया.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग इसे भारतीयों के क्रिकेट प्रेम का सबसे मजेदार उदाहरण मान रहे हैं. क्रिकेट फैंस इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने इसे 'परफेक्ट इंडियन वेडिंग' कहा, तो कुछ ने मजाक में लिखा कि 'विराट कोहली ही असली स्टार हैं.'
इंडिया में क्रिकेट की दीवानगी.!
— Vipul Yadav (@vipul_vns) February 24, 2025
और जब भारत और पाकिस्तान से मैच हो फ़िर तो क्या ही कहना..
शादी होती रहेगी मैच important है 😄 pic.twitter.com/UmuVsFH8aH
यह घटना दिखाती है कि विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक इमोशन हैं. उनकी सेंचुरी न सिर्फ इस शादी के मेहमानों के लिए, बल्कि करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार पल बन गई.
आपको बता दें बीते रविवार भारत पाकिस्तान के बीच यह क्रिकेट मुकाबला हुआ था जिसमे भारत ने विराट कोहली की सेंचुरी के साथ 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. यह लम्हा करोड़ों भारतियों के लिए खास था.