/newsnation/media/media_files/2025/09/29/india-pakistan-macth-asia-cup-2025-09-29-18-10-20.jpg)
पाकिस्तानी फैंस का वीडियो वायरल Photograph: (X)
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से मैच जीत लिया. यह मैच आखिरी ओवर तक रोमांच से भरा रहा, लेकिन अंत में जीत का ताज भारत के सिर सजा.
तिलक वर्मा बने मैच के हीरो
भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा का रहा, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली. उन्होंने दबाव के पल में टीम को संभाला और आखिर में रिंकु सिंह ने विनिंग शॉट लगाकर भारत को जीत का खिताब दिलाया. इसके अलावा शिवम दूबे और संजू सैमसन की पारी ने भी मैच का रुख भारत की ओर मोड़ने में अहम भूमिका निभाई.
आखिरी ओवर का ड्रामा
मैच का नतीजा आखिरी ओवर में तय हुआ. पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ रिंकु ने चौका लगाकर जीत भारत की झोली में डाल दी. इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम से लेकर भारत के हर राज्यों में खुशी का माहौल देखने को मिला.
पाकिस्तानी फैंस का रिएक्शन
इस ऐतिहासिक जीत से जहां भारत में जश्न मनाया गया, वहीं पाकिस्तान में निराशा साफ झलकी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियोज में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी फैंस अपने घरों में बैठकर टीवी के सामने दुआएं मांग रहे थे और अपनी टीम को चीयर्स कर रहे थे. लेकिन जैसे ही हारिस राउफ ने निर्णायक ओवर में चौका खा दिया, फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.
लोगों ने हारिस राउफ को जमकर कोसा. किसी ने लिखा, “इसे सिर्फ शोबाजी करनी है, मैच जिताना नहीं आता.” तो किसी ने कमेंट किया “इसने जीता हुआ मैच हरवा दिया, लानत है.”
सोशल मीडिया पर बवाल
पाकिस्तानी फैंस के रिएक्शन वाले ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. लोग हैरान हैं कि जहां भारत जश्न मना रहा है, वहीं पाकिस्तान में अपने ही खिलाड़ियों पर इतना गुस्सा फूट रहा है. कुछ पाकिस्तान तो रोते हुए नजर भी आए.
Pakistani Fans when India were 20/3 🆚 Pakistani when Tilak Varma and Shivam Dube smashed Pak Pacers 😂
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 29, 2025
- The most hilarious video right now and also watch the meltdown of Pakistani Fans 😆
- A Must watch video 😁 #INDvPAKpic.twitter.com/CE4hR4Hvru
ये भी पढ़ें- संजू सैमसन को ट्रोल क्यों कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी? पाकिस्तानी स्पिनर के एक्शन पर अर्शदीप सिंह ने बना दिए Meme