/newsnation/media/media_files/2026/01/07/viral-video-16-2026-01-07-17-30-33.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बांग्लादेशी युवक और सीमा सुरक्षा बल का एक जवान नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत और बांग्लादेश के बॉर्डर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि BSF का जवान हथियार लिए हुए है और युवकों को सीमा से दूर जाने के लिए कह रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी से फेसिंग भी नजर आ रही है, जिसमें जवान भारत के साइड में है और युवक बांग्लादेश साइड हैं.
धैर्य के साथ जवान ने संभालने की कोशिश की स्थिति
वीडियो में BSF जवान काफी धैर्यपूर्वक दोनों युवकों को समझाते हुए नजर आता है. जवान बार-बार युवकों से वीडियो बनाना बंद करने और सीमा से पीछे हटने के लिए कहता है. इसके बावजूद दोनों युवक लगातार मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते रहते हैं और जवान की चेतावनियों को अनदेखा करते दिखते हैं.
हवाई फायरिंग के बाद मचा हड़कंप
लगातार चेतावनी देने के बावजूद जब युवक पीछे नहीं हटे, तो जवान स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हवाई फायरिंग करता है. फायरिंग की आवाज सुनते ही दोनों युवक दहशत में आ जाते हैं और पीछे हटते नजर आते हैं. वीडियो में यह साफ दिखता है कि जवान किसी भी तरह की हिंसक स्थिति से बचने की कोशिश कर रहा था.
आखिर कब का है ये वीडियो?
हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का बताया जा रहा है, लेकिन न्यूज नेशन इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब का है और किस स्थान का है.
बांग्लादेश में हालात और बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है. इसी पृष्ठभूमि में सोशल मीडिया पर बांग्लादेश से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो को लेकर भी लोगों में चिंता और हैरानी देखी जा रही है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स BSF जवान के संयम और सतर्कता की सराहना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग वीडियो की सच्चाई और उसके संदर्भ को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Bangladeshi chapris were filming sensitive areas along border, didn't stop even after request by BSF
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) January 6, 2026
Ultimately, BSF jawan took out his rifle to enforce the Law
BSF- 1
Kanglus- 0pic.twitter.com/8mGC6VNkYB
ये भी पढ़ें- UP में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, रद्द किया असिस्टेंट प्रोफेसर का एग्जाम, जानें क्या है वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us