/newsnation/media/media_files/2025/07/03/marathi-bhasha-fight-video-2025-07-03-17-02-02.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
महाराष्ट्र में इन दिनों एक खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है. “अगर मराठी नहीं आती, तो पिटाई पक्की है ”. राज्य के कई हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां सिर्फ इसलिए लोगों को मारा-पीटा जा रहा है क्योंकि उन्हें मराठी बोलनी नहीं आती.
पूर्व सांसद के सामने पिटाई
ताजा मामला ठाणे से सामने आया है, जहां वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवकों को पीटा जा रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और पूर्व सांसद रंजन विचारे हैं. वीडियो में रंजन विचारे और उनके समर्थक इन युवकों के साथ मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं.
मराठी नहीं बोला तो गया पिटा
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इन युवकों पर हमला सिर्फ इसलिए किया क्योंकि वे मराठी में बातचीत नहीं कर पाए. दावा किया गया कि व्यापारियों को अब मराठी में ही बोलना पड़ेगा, वरना उन्हें सबक सिखाया जाएगा. इस तरह का भाषाई जबरदस्ती करना न सिर्फ संविधान के खिलाफ है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ने का काम करता है.
लगातार सामने आ रही हैं घटनाएं
इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही एक महिला सब्जी विक्रेता और एक रेस्टोरेंट मालिक को भी मराठी नहीं बोल पाने के कारण पीटा गया था. अब इस नई घटना ने आग में घी डालने का काम किया है.
Another shocking incident from Thane – former MP Rajan Vichare (Uddhav faction) summoned traders to his office, got them beaten up by his men, forced an apology, and kept insisting they speak only in Marathi.
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) July 3, 2025
Safety of traders cannot be compromised.
Requesting strict action,… pic.twitter.com/MKmKYqZP7p
लोगों के अंदर देखा जा रहा है गुस्सा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों ने इसे गुंडागर्दी करार देते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. आम जनता का कहना है कि महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में इस तरह की भाषाई नफरत को बढ़ावा देना खतरनाक है.
ये भी पढ़ें- “मराठी नहीं आती तो दुकान क्यों खोली?” सब्जी बेचने वाली महिला से भाषा को लेकर बदसलूकी