/newsnation/media/media_files/2025/11/10/viral-video-on-social-media-15-2025-11-10-16-38-17.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
IIT दिल्ली का नाम सुनते ही ज़्यादातर लोगों के मन में एक ही तस्वीर आती है. किताबों में डूबे हुए स्टूडेंट्स, लैब्स में रिसर्च और प्रोजेक्ट्स का पहाड़. लेकिन हाल ही में एक छात्र द्वारा शेयर किए गए वीडियो ने इस धारणा को पूरी तरह तोड़ दिया. इस वीडियो में दिखाया गया है कि रात के 3 बजे IIT दिल्ली का कैंपस किताबों में नहीं, बल्कि असल जिंदगी के मजेदार और रिलेटेबल पलों से भरा रहता है.
3 बजे की IIT Delhi
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में छात्र कहता है, “रात 3 बजे IIT दिल्ली में कुछ बहुत ही अजीब और मजेदार नजारे देखने को मिलते हैं. कोई अपनी मॉडलिंग करियर शुरू करने में लगा है, कोई कंबल में लिपटकर घूम रहा है, और कुछ लड़कों के ग्रुप बस कैंपस की सड़कों पर बेवजह टहल रहे हैं.”
कई स्टूडेंट्स खाली सड़कों पर सुकून से चलते नजर आते हैं, तो कुछ चाय की तलाश में कैंटीन या टी पॉइंट तक निकल जाते हैं. वहीं कुछ IIT प्रेमी ऐसे भी हैं जो 4 बजे भी कैंपस में टहलते हुए IIT का लोगो देखकर गर्व महसूस करते हैं.
असली जिंदगी भी है IIT में
वीडियो में यह भी दिखाया गया कि कुछ छात्र दिल्ली की भारी प्रदूषण भरी हवा से परेशान हैं क्योंकि उस वक्त भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर था. वहीं कुछ थके-हारे छात्र बस अपने हॉस्टल लौटकर सोने की तैयारी में हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि “यह असली IIT लाइफ है, जहां किताबें हैं, पर जिंदगी भी है.”
यूजर्स ने क्या कहा?
कई यूजर्स ने कमेंट किया कि IIT दिल्ली की 3 बजे की यह झलक उन्हें कॉलेज के अपने पुराने दिनों की याद दिला गई. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि हर बड़े संस्थान की चमक के पीछे बहुत सारी मानवीय कहानियां छिपी होती हैं जिनमें नींद, मेहनत, दोस्ती और रात की चाय सब शामिल है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह में की शिरकत, करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us