/newsnation/media/media_files/2025/11/09/pm-modi-at-uttarakhand-rajat-jayanti-2025-11-09-19-10-40.jpg)
PM Modi at Uttarakhand Rajat Jayanti Photograph: (NN)
Uttarakhand State Foundation Day: देहरादून में रविवार को आयोजित राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8260 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. एफआरआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गढ़वाली और कुमाऊंनी में जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 9 नवंबर उत्तराखंडवासियों के संघर्ष और तपस्या का प्रतीक दिन है. उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सभी आंदोलनकारियों को नमन किया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/09/pm-modi-at-dehradun-2025-11-09-19-00-06.jpeg)
वाजपेयी जी का सपना साकार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने जिस सपने के साथ उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था, आज वह साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि 25 साल पहले राज्य संसाधनों और आय के अभाव से जूझ रहा था, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. राज्य का बजट 4 हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है. बिजली उत्पादन चार गुना, सड़कों की लंबाई दोगुनी और मेडिकल कॉलेजों की संख्या एक से बढ़कर दस हो गई है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/09/pm-modi-and-cm-dhami-2025-11-09-19-00-36.jpeg)
मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग अब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल लाइन, दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे और केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे शामिल हैं.
उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का किया आह्वान
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को विश्व की 'आध्यात्मिक राजधानी' बनाने का आह्वान किया और पर्यटन, योग, संस्कृति और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान देने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि हरेला, फुलदेई और नंदादेवी जैसे पर्वों से पर्यटकों को जोड़ा जा सकता है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की नई पहल जैसे विंटर टूरिज्म, ईको टूरिज्म और फिल्म नीति की सराहना की.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/09/pm-modi-on-uttarakhand-state-foundation-day-2025-11-09-19-01-33.jpeg)
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि 'विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड' के मंत्र पर राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का संकल्प दोहराया. इस अवसर पर राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: PM Modi Dehradun Visit: देहरादून में पीएम मोदी, राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर जारी किया डाक टिकट, 8140 करोड़ की सौगात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us