/newsnation/media/media_files/2025/12/22/himachal-pradesh-doctor-and-patient-fight-video-2025-12-22-19-48-07.jpg)
हिमाचल प्रदेश डॉक्टर और मरीज के मारपीट का वीडियो वायरल Photograph: (X)
शिमला स्थित Indira Gandhi Medical College में एक डॉक्टर पर मरीज से कथित तौर पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना के सामने आने के बाद सरकारी अस्पताल में आक्रोश का माहौल बन गया और मरीज के परिजनों तथा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह मामला रविवार को रिपोर्ट हुआ, जिसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल संज्ञान लिया.
सांस की तकलीफ लेकर पहुंचा था मरीज
शिकायत के अनुसार, शिमला जिले के कुपवी उपमंडल के एक गांव से संबंध रखने वाला मरीज सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर IGMC पहुंचा था. आरोप है कि इलाज के दौरान संबंधित डॉक्टर ने मरीज से आपत्तिजनक भाषा में बात की. जब मरीज ने सम्मानजनक व्यवहार की मांग की, तो डॉक्टर ने कथित रूप से उसके साथ शारीरिक मारपीट की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मरीज के परिजनों का दावा है कि इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के प्रसार के बाद मामला और तूल पकड़ गया. इसके तुरंत बाद मरीज के परिवार और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर के बाहर नारेबाजी करते हुए आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने की मांग की.
स्वास्थ्य मंत्री ने जताई सख्त नाराजगी
घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री Colonel Dhani Ram Shandil ने कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोपी डॉक्टर की पहचान डॉ. एसएआर के रूप में की, जो पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ बताए गए हैं. मंत्री ने स्वास्थ्य सचिव, IGMC के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और प्रिंसिपल को तलब कर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
विपक्ष ने भी उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष Jai Ram Thakur ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पेशेवर आचरण पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मामले का संज्ञान लेने और निष्पक्ष जांच के निर्देश देने की मांग की.
सरकारी प्रतिक्रिया के तहत IGMC के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और प्रिंसिपल को सचिवालय बुलाया गया है. हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई विस्तृत आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल मामला जांचाधीन है और सरकार की आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
ये IGMC हॉस्पिटल, शिमला के डॉक्टर साहब हैं और आज इन्होंने तय कर लिया है कि मरीज का इलाज करके ही छोड़ेंगे!! pic.twitter.com/sKwZZoG02N
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) December 22, 2025
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो में महिला का डांस वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us