/newsnation/media/media_files/2025/12/22/viral-video-dance-2025-12-22-19-37-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के कुछ ही दिनों बाद एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींच लिया है. इस वीडियो में एक महिला को मेट्रो कोच के अंदर डांस करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मेट्रो के एक लगभग खाली कोच में रिकॉर्ड किया गया था, जहां महिला बिना किसी झिझक के एंट्री गेट के पास खड़े होकर डांस करती नजर आई.
यह घटना उस समय सामने आई है जब Bhopal Metro को आम जनता के लिए 21 दिसंबर सुबह 9 बजे से शुरू किया गया, जबकि इसका उद्घाटन 20 दिसंबर को हुआ था. मेट्रो के संचालन के शुरुआती दिनों में ही इस तरह का वीडियो सामने आना कई लोगों को खटक रहा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया, जहां इसे पोस्ट करने वाले यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि भोपाल के लोग धैर्य रखें, उनकी मेट्रो भी जल्द ही रील्स के लिए मशहूर हो जाएगी. पोस्ट में #delhimetro का जिक्र करते हुए तुलना भी की गई. इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
कई यूजर्स ने महिला के साथ-साथ उसके दोस्तों पर भी सवाल उठाए, जो कथित तौर पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक परिवहन को इस तरह के कंटेंट के लिए इस्तेमाल करना गलत है और इससे मेट्रो की गरिमा प्रभावित होती है.
दिल्ली मेट्रो का असर इधर भी दिखा
इस घटना ने एक बार फिर Delhi Metro Rail Corporation की याद दिला दी है. दिल्ली मेट्रो में पहले भी कई बार भीड़भाड़ वाले कोच में डांस और रील बनाने के वीडियो वायरल हो चुके हैं. इन घटनाओं के बाद DMRC को सख्त नियम बनाने पड़े थे, जिनमें साफ कहा गया कि मेट्रो परिसरों और ट्रेनों में इस तरह के प्रदर्शन या वायरल स्टंट की अनुमति नहीं है.
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने मांग की कि भोपाल मेट्रो और अन्य शहरों की मेट्रो सेवाओं को भी दिल्ली मेट्रो जैसे नियम लागू करने चाहिए. कुछ लोगों ने तो पटना मेट्रो का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी शुरुआत से ही सख्ती जरूरी है.
अधिकारियों से कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने संबंधित मेट्रो अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांग की है. लोगों का मानना है कि अगर शुरुआती दौर में ही इस तरह की गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो भविष्य में यह एक आम चलन बन सकता है.
फिलहाल इस मामले पर भोपाल मेट्रो प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन जिस तरह से यह वीडियो चर्चा में है, उससे यह साफ है कि रील कल्चर और सार्वजनिक परिवहन के अनुशासन को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है.
Bhopal residents! Congratulations!!
— Mayank Burmee (@BurmeeM) December 22, 2025
The first results of the metro are starting to show. Your metro too will soon become world-famous for reels, just like the #delhimetro , Please remain patient. pic.twitter.com/5smSyq2YgX
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: हरिद्वार में भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर महिला को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us