/newsnation/media/media_files/2025/12/22/haridwar-crime-2025-12-22-09-01-02.jpg)
Uttarakhand News: हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और एक अज्ञात महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता की पहचान सुनीता के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही हैं. पुलिस को दी गई तहरीर में उनके बेटे शुभम ने बताया कि शनिवार (20 दिसंबर) सुबह करीब 5:40 बजे उनकी मां घर से टहलने के लिए निकली थीं. इसी दौरान वह गलती से किसी के घर में घुस गईं. इसी बात को लेकर लेबर कॉलोनी निवासी राहुल, इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक अज्ञात महिला ने सुनीता को खंभे से बांध दिया और गाली-गलौज करते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी.
आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और फिर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही शुभम मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में अपनी मां को महिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रविवार (21 दिसंबर) को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिला को खंभे से बांधकर थप्पड़ मारे जा रहे हैं. वीडियो में एक महिला यह कहते हुए भी सुनाई दे रही है कि घर में घुसकर गला क्यों दबाया.
शर्मनाक: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को खंभे से बांधकर पीटा, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज रानीपुर थाना क्षेत्र की लेबर कॉलोनी का मामला, मानसिक रूप से कमजोर है महिला, आरोपियों के घर में घुस गई थी।@haridwarpolice#viralvideo#SamanthaRuthPrabhu#ViksitBharat#Dhurandharpic.twitter.com/c2q8cQ8sYU
— news129 (@news_129) December 21, 2025
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हरिद्वार के SP ने दी जानकारी
#WATCH | Uttarakhand | Haridwar SP Abhay Singh says, "In Haridwar's Ranipur police station area, a woman was tied to a pole and beaten by locals, and a video of the incident has gone viral on social media. The woman's family has filed a complaint at the Ranipur police station,… pic.twitter.com/JwKEL5xkNB
— ANI (@ANI) December 22, 2025
हरिद्वार के SP अभय सिंह ने बताया, “हरिद्वार के रानीपुर पुलिस स्टेशन इलाके में एक महिला को खंभे से बांधकर स्थानीय लोगों ने पीटा, और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महिला के परिवार ने रानीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, और मामला दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जो भी इसमें शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
यह भी पढ़ें- Haridwar: लिफ्ट मांगी फिर चला दी गोली, रिटायर्ड वायुसेना कर्मचारी की हत्या
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us