Haridwar: लिफ्ट मांगी फिर चला दी गोली, रिटायर्ड वायुसेना कर्मचारी की हत्या

Haridwar: इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बिना किसी कहासुनी के की गई यह फायरिंग पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है. परिजन शोक में डूबे हैं.

Haridwar: इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बिना किसी कहासुनी के की गई यह फायरिंग पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है. परिजन शोक में डूबे हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
haridwar murder case

सांकेतिक तस्वीर

Haridwar News: हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जेवीजी कॉलोनी, जमालपुर कलां (कनखल) निवासी 62 वर्षीय रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी भगवान सिंह की अज्ञात युवक ने कार में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात उस समय हुई जब भगवान सिंह अपने 22 वर्षीय बेटे यशपाल के साथ रोशनाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घटना के वक्त कार यशपाल चला रहा था.

Advertisment

ऐसे हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल के पास एक युवक ने लिफ्ट मांगी. पिता–पुत्र ने मानवता के नाते उसे कार में बैठा लिया. कार में बैठने के कुछ मिनट बाद ही पीछे बैठा युवक अचानक आगे झुककर भगवान सिंह के सिर पर नजदीक से गोली मार देता है. गोली चलते ही यशपाल घबरा गया और तुरंत कार रोक दी. मौका पाते ही आरोपी युवक कार का दरवाजा खोलकर अंधेरे में फरार हो गया.

वारदात के बाद यशपाल ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर घायल भगवान सिंह को भूमानंद अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जौलीग्रांट के हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जांच में जुटी टीम

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मीडिया को बताया कि मृतक के भाई होशियार सिंह की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी हैं और जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

इधर, बहादराबाद थाना पुलिस ने बेटे के बयान के आधार पर देर रात इलाके में गहन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला. थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है और टीम लगातार जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लेकर संदिग्धों की तलाश तक हर पहलू पर काम हो रहा है.

इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बिना किसी कहासुनी के की गई यह फायरिंग पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है. परिजन शोक में डूबे हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Punjab: जालंधर ISI फंडिंग मामले पर जारी है हरियाणा पुलिस का एक्शन, खंगाले जाएंगे बैंक खाते

haridwar news
Advertisment