Punjab: जालंधर ISI फंडिंग मामले पर जारी है हरियाणा पुलिस का एक्शन, खंगाले जाएंगे बैंक खाते

Punjab: यह भी खुलासा हुआ है कि पंजाब के कई शहरों में वेस्टर्न यूनियन से जुड़े कुछ लोग अजय और परमजीत के संपर्क में थे. हालांकि, पुलिस अब ऐसे सभी ऑपरेटरों की जांच कर रही है, जिन पर संदेह है कि वे फंडिंग चेन का हिस्सा थे.

Punjab: यह भी खुलासा हुआ है कि पंजाब के कई शहरों में वेस्टर्न यूनियन से जुड़े कुछ लोग अजय और परमजीत के संपर्क में थे. हालांकि, पुलिस अब ऐसे सभी ऑपरेटरों की जांच कर रही है, जिन पर संदेह है कि वे फंडिंग चेन का हिस्सा थे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
ISI

सांकेतिक तस्वीर

Punjab News: पंजाब के जालंधर के मिठाई कारोबारी अजय पर आईएसआई के लिए फंडिंग और हवाला नेटवर्क से जुड़े होने के आरोपों के बाद हरियाणा के नूंह की पुलिस अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. मामले में जिस दुकान मालिक परमजीत का नाम सामने आया है, उसके विदेश जाने के बाद जांच और तेज हो गई है.

Advertisment

बैंक खातों की होगी पड़ताल

जानकारी के अनुसार, नूंह पुलिस शनिवार को जालंधर पहुंची थी, जहां उसने अजय के बैंक खातों की पड़ताल शुरू की. पुलिस अब उसके सभी खातों को सील कर कई वर्षों के वित्तीय लेन–देन का रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी में है, ताकि यह पता चल सके कि किन खातों से कब, कहां और किसे पैसों का लेन–देन हुआ.

कई कड़ियां एक-दूसरे से मेल खा रही

जांच में यह बात सामने आई है कि मामले से जुड़ी कई कड़ियां एक-दूसरे से मेल खा रही हैं. अजय के परिजनों ने नूंह में जाकर दावा किया था कि उनकी दुकान सिर्फ मिठाई की है और वह किराए पर ली हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि हवाला कारोबार से जुड़ा परमजीत दुकान का मालिक है, जो 30 अक्टूबर को ही ग्रीस चला गया था. पुलिस को शक है कि हवाला लेन–देन का संचालन भी वही करता था.

 अजय और परमजीत के संपर्क में थे ये लोग

इसके साथ ही अजय के संपर्क में अन्य हवाला कारोबारियों के होने की संभावना भी जताई जा रही है. नूंह पुलिस पंजाब पुलिस के सहयोग से इन संपर्कों की पुष्टि कर रही है और लगातार जालंधर में पूछताछ कर रही है. अन्वेषण में यह भी खुलासा हुआ है कि पंजाब के कई शहरों में वेस्टर्न यूनियन से जुड़े कुछ लोग अजय और परमजीत के संपर्क में थे. पुलिस अब ऐसे सभी ऑपरेटरों की जांच कर रही है, जिन पर संदेह है कि वे फंडिंग चेन का हिस्सा थे.

परिजनों से भी हो सकती है पूछताछ

नूंह पुलिस जल्द ही फिर से जालंधर आकर परमजीत के परिजनों से पूछताछ कर सकती है, ताकि हवाला और संदिग्ध फंडिंग नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ा जा सके. इसके लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय भी किया जा रहा है. आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस की मदद से वेस्टर्न यूनियन से जुड़े कई लोगों को पूछताछ में शामिल किया जाएगा, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके.

यह भी पढ़ें चक्रवात ‘दितवाह’ : श्रीलंका में फंसे भारतीयों के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन सेवा शुरू

ISI punjab jalandhar
Advertisment