तीन चीतों से हायना ने छीना शिकार, देख लोग बोले- नहीं रहा है विश्वास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक शिकारी हायना तीन चीतों की लंका लगा देता है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीन नहीं होगा कि क्या चीते भी ऐसा कर सकता हैं?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक शिकारी हायना तीन चीतों की लंका लगा देता है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीन नहीं होगा कि क्या चीते भी ऐसा कर सकता हैं?

author-image
Ravi Prashant
New Update
vIRAL VIDEO WILDLIFE NEWS

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को जंगल के नियम और जानवरों के व्यवहार पर सोचने को मजबूर कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चीते एक शिकार पर झुंड बनाकर मज़े से खा रहे होते हैं. तभी अचानक जंगल का एक चालाक शिकारी हायना, वहां आ धमकता है.

Advertisment

हायना की एंट्री से बदल जाता है माहौल

हायना की एंट्री होते ही माहौल पूरी तरह बदल जाता है. आमतौर पर चीतों को जंगल का फुर्तीला और ताकतवर शिकारी माना जाता है, लेकिन इस वीडियो में स्थिति कुछ अलग ही नजर आती है. जैसे ही हायना पास आता है, तीनों चीते बिना कोई मुकाबला किए डरकर वहां से भाग खड़े होते हैं. नतीजतन, हैयना न केवल शिकार पर कब्जा कर लेता है, बल्कि आराम से वहीं बैठकर खाना भी शुरू कर देता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया है. बहुत से लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि यह दृश्य यह दिखाता है कि जंगल में सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और दबदबा भी जरूरी होता है. जहां चीते संख्या में तीन थे, वहीं हैयना अकेला था लेकिन उसका आत्मविश्वास ही उसके लिए काफी साबित हुआ.

क्या चीते हैं इतने डरपोक होते हैं? 

कुछ यूज़र्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या चीते इतने डरपोक होते हैं कि एक हैयना के आते ही डर जाएं? वहीं कुछ ने इसे जानवरों के बीच बनी अघोषित “जंगल लॉजिक” कहा, जहां हर जानवर यह जानता है कि कब लड़ना है और कब पीछे हट जाना ही बेहतर होता है.

ताकतवर कौन होता है? 

यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार शेयर किया जा रहा है. यह नजारा न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जंगल में ताकतवर वही नहीं होता जो दिखता है, बल्कि वही जो वक्त पर सही फैसला ले.

ये भी पढ़ें- गेट पर खड़े युवक के ऊपर बाघ का आत्मघाती अटैक, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

Viral News Viral Video Viral Wildlife Video cheetah viral news in hindi Cheetah attacks
      
Advertisment