New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/WQDgJMq4sfNDqJZwwotf.jpg)
पति-पत्नी प्रैंक वीडियो वायरल Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पति-पत्नी प्रैंक वीडियो वायरल Photograph: (X)
Husband-Wife Prank Viral Video: सोशल मीडिया पर प्रैंक के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ प्रैंक के वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार प्रैंक के वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हम आज आपके साथ एक ऐसा ही प्रैंक का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो फुल एंटरटेनमेंट है. दरअसल, एक प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा करता है, जिसके बारे में पत्नी ने कल्पना भी नहीं किया होगा. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने रूम में बैठकर मेकअप कर रही होती है. इस दौरान पीछे से पति दरवाजे पर खड़ा होकर देख रहा होता है. शैतान पति के दिमाग में ख्याल आता है कि अपनी पत्नी को प्रैंक करके मारा जाए. पति पीछे से आता है और अपनी पत्नी के ऊपर तौलियां डालकर दो-तीन थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद पत्नी कहती है कि कौन-कौन, इतने में पति भी अपने चेहरे पर ऊपर तौलियां डालकर ऐसा मोमेंट क्रिएट करता है कि उसे भी किसी ने मारा है.
बीवी को यकीन हो जाता है कि हम दोनों के किसी ने पीटा है. इस पर बीवी कहती है कि रुको मैं कैमरे में देखता हूं कि किसने किया है. मैं वीडियो बना रही थी. इस पर पति की वाट लग जाती है. पति समझ जाता है कि अब बुरी तरह फंस गया हूं. बीवी वीडियो में देखती है कि कैसे उसका पति उसे मारता और एक्टिंग करने लगता है. ये देख बीवी गुस्से में अपने पति को खुब मारती है. हालांकि, ये वीडियो सिर्फ मंनोरंजन के लिए बनाया गया था.
Ab hoga mahayudh😅🔥 pic.twitter.com/09IvF1mk6y
— 𝐏𝐢𝐡𝐮🥀✨ (@me_aesthetic_) January 7, 2025
ये भी पढ़ें- युवती ने अपने डांस से हिला दिया पूरा सिस्टम, तेजी से हो रहा है वायरल!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में प्रैंक बनाना काफी भारी पड़ जाता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज तो भाई साहेब आपकी कुटाई होगी. एक एक्स यूजर ने लिखा कि कृपया अपनी बीवी से खतरनाक प्रैंक ना करें, अगर फंसते हैं तो बुरी तरह से मारे जाएंगे. वीडियो पर कई लोगों ने फनी लोगों ने कमेंट किए हैं.