/newsnation/media/media_files/2025/03/28/vD2ogBfXfdsj6c0tszOp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपनी पत्नी से मारा जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
रील बनाने पर रोकना पड़ा भारी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला छत पर डांस कर रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला छत पर डांस कर रही है, तभी उसका पति उसे डांस करने से रोकता है लेकिन पत्नी नहीं रुकती.
इस दौरान पत्नी अपने पति को छत से धक्का दे देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह छत से नीचे गिर जाता है. वीडियो में दिख रहा रिपोर्टर भी यही दावा करता है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह स्क्रिप्टेड है.
ये भी पढ़ें- क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब सच में महिलाएं अब खतरनाक होते जा रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में ये महिला पागल है क्या? वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गांव में रील की बीमारी पहुंच गई, जो गांव की महिलाओं को बर्बाद कर रही है. ये उसी का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-क्या सोते समय शरीर छोड़कर गायब हो जाती है आत्मा, क्या कहते हैं वैज्ञानिक?