/newsnation/media/media_files/2024/12/26/ZRij4Et2lVSAU3Ocod1n.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है, एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी की करतूत को देख हिल जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी मैंने किया रात में आते हैं आप
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स अपने घर पहुंचता है तो पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ देखता है. शख्स घर में घूसते ही कहता है कि ये कौन है, इस पर महिला कहती है कि ये मेरा कजन है. इस पर शख्स कहता है कि ये कजन है, आपके सुबह शाम रात को आते हैं. महिला कहती है कि कब आए रात को.
शख्स कहता है कि ये डेली रात को आते हैं. क्या नाम है आपके कजन का? युवक और युवती के साथ कहते हैं कि राघवेंद्र. शख्स कहता है कि पूरा नाम बताए तो इस पर शख्स कहता है कि राघवेंद्र सिंह. शख्स कहता है कि मैं तो पूरी फैमली को जानता हूं. आप डेली नाइट को आते हैं ये हमारी बीवी है. शादी मैंने किया और आप आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बातचीत होती रहती है.
वीडियो देख भड़क गए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है.वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में क्या-क्या देखने को मिलता है. एक यूजर ने लिखा कि शादी करने से अब इसलिए डर लगता है.
एक यूजर ने लिखा कि ये कितना दर्दनाक वीडियो है, अगर किसी की बीवी ऐसे मौके पर पकड़ी जाए तो आप समझ सकते हैं कितना पीड़ा दायक होगा. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि भाई अब मुझे तो बिल्कुल भी शादी नहीं करनी है.
ये भी पढ़ें- अरे भाई साहेब! प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहीं थीं हजारों का सामान, सामने चौंकाने वाला वीडियो