/newsnation/media/media_files/2025/05/21/lOQHAvfshqPmwT8bT7zF.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में एक पति को अपनी पत्नी की मांग का सिंदूर पानी से धोते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी को एक गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद पति ने रिश्ते को वहीं खत्म करने का फैसला लिया और अपनी पत्नी को उसी युवक से शादी करने के लिए कह दिया.
बॉयफ्रेंड से करवाता है शादी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति पहले तो अपनी पत्नी की मांग से सिंदूर धोता है और फिर उस युवक से कहता है कि अब वही उससे शादी करे. इसके बाद वही युवक, जो महिला का प्रेमी बताया जा रहा है, सिंदूर लेकर महिला की मांग में भर देता है. वीडियो का यह दृश्य न केवल लोगों को हैरान कर रहा है बल्कि समाज में रिश्तों की बदलती सोच को भी उजागर कर रहा है.
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है. लेकिन जिस तरह से यह वीडियो वायरल हुआ है, उसने समाज में रिश्तों की सच्चाई और विश्वास के गिरते स्तर को सामने लाकर रख दिया है.
आज की तारीख में हो गया सामान्य?
आज के समय में ऐसे मामले आम होते जा रहे हैं, जहां एक तरफ महिलाएं अपने पतियों को धोखा दे रही हैं, तो दूसरी ओर पुरुष भी अपनी पत्नियों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. रिश्तों की यह बिगड़ती तस्वीर चिंता का विषय है. यह वीडियो महज एक घटना नहीं, बल्कि समाज में तेजी से फैल रही उस मानसिकता की झलक है, जहां प्यार, विश्वास और समर्पण जैसे भाव तेजी से खत्म होते जा रहे हैं. यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि आधुनिकता की दौड़ में हम कहीं न कहीं अपनी नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं.
Wife got #caught with someone else.
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) May 21, 2025
Got instant judgment on the spot. pic.twitter.com/yxkMInfveQ
ये भी पढ़ें- सिरकटे सांप ने सोशल मीडिया की दुनिया में मचाई खलबली, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन