/newsnation/media/media_files/2025/01/10/JAaRLI654lxA2occemAB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया फनी वर्ल्ड से कम नहीं है. यहां ऐसे फनी वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद तो आप हंसते-हंसते रो देते हैं. कुछ वीडियो तो कमाल के होते हैं, जिसमें पति-पत्नी के फनी रोमांटिंक सीन देखने को मिलते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करेंगे, जिसे देखने के बाद आपक चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पत्नी के अपने पति के कुछ उम्मीद करती है और नादान पति बार-बार नहीं समझ पाता है. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का ये वीडियो छाया हुआ है.
होंट काफी ड्राई हो रही है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी आती है और कहती है, यू नो ये बेल्ट, वो बेल्ट दिखाते हुए कुछ समझाने की कोशिश करती है लेकिन पति का रिएक्शन तो अपने आप में फनी होती है. पति कहता है कि यार ये मेरा बेल्ट मिल गया गया, कई दिनों से खोज रहा था. पत्नी आगे कहती है कि इंशान जरा मेरी लिप्स देखना काफी ड्राई हो रहा है. इस पर पति कहता है कि ये लो लगा लो वैसलीन. इसके बाद भी पत्नी हार नहीं मानती है.
पत्नी अपनी गर्दन को दिखाते हुए कहती है कि वैसे मेरी गर्दन खाली सी नहीं लग रही है तो इस पति का जवाब होता है कि ये ले चेन लगा ले, मैंने पालिका से ली है. ये काफी फनी सीन होता है. बीवी आखिर तक कोशिश करती है, वो कहती है कि मेरी बैक में काफी पेन है. इसके बाद वो पति जो कहता है, उसे देख तो आप हिल ही जाएंगे. पत्नी को गुस्सा दिला देता है.
बड़ा ही नादान बालक है pic.twitter.com/0P4oeCmXlG
— Professor of memes (@prof_desi) January 9, 2025
ये भी पढ़ें- "टेलीप्रॉम्प्टर एक्टर..." क्या सच में अक्षय कुमार करते हैं फिल्मों में ऐसा काम?
वीडियो देख लोगों ने लिए खुब मजे
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में गजब-गजब लोग वीडियो बनाते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इतना भी कोई नादान नहीं होता है. एक यूजर फनी वे में लिखा, अगर ऐसा रहा है तो तलाक के करीब भैया जा रहे हैं या तो फिर कुछ और ही होगा. एक यूजर ने लिखा कि इंशान सच में मूर्ख है, वहां मैं क्यों नहीं था. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिप्लाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें- चादर या रोटी...ये है इतनी बड़ी Roti की सच्चाई, वायरल वीडियो