/newsnation/media/media_files/2025/03/26/ltMWknG5wpZwv7XaeCVm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ के वीडियो छाए हुए रहते हैं, यहां ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में खतरनाक और चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वाइल्डलाइफ का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में मगरमच्छ भी ऐसे होते हैं?
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ ऐसे शिकार करते हुए नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का शिकारी स्टंट तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या मगरमच्छ और अजगर के बीच हुई फाइट?
वायरल वीडियो में एक मगरमच्छ को शिकार करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि मगरमच्छ अजगर का शिकार कर रहा है. ये फाइट मगरमच्छ और अजगर के बीच हो रही है. हालांकि, वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. वीडियो को ध्यान से देखने पर यह साफ हो जाता है कि यह अपने ही समाज का हत्यारा है. यह मगरमच्छ अपनी ही प्रजाति के एक बेबी मगरमच्छ को मार रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पूरी ताकत से उसे मारने की कोशिश करता है लेकिन वह सफल नहीं हो पाता.
मगरमच्छ होते हैं साइलेंट किलर
आपको बता दें कि मगरमच्छ अपने खतरनाक शिकार के लिए जाने जाते हैं. इनका शिकार करने का अंदाज भी अनोखा होता है. जैसा कि आपने इस वीडियो में देखा कि मगरमच्छ ने किस तरह शिकार करने की कोशिश की. इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं.
एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब मगरमच्छ ने खतरनाक तरीके से हमला किया है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे शिकारी जानवर से बचना मुश्किल है. एक यूजर ने लिखा कि मगरमच्छ साइलेंट किलर होते हैं, वे धीरे-धीरे आते हैं और अचानक हमला करते हैं.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो