/newsnation/media/media_files/2025/08/02/ghost-2025-08-02-18-26-22.jpg)
कैसे कर सकते हैं कॉनक्ट? Photograph: (Meta AI)
क्या हम भूतों से बात कर सकते हैं? यह सवाल सदियों से लोगों के मन में कौतूहल जगाता रहा है. फिल्में, कहानियां और वेब सीरीज इस रहस्य को और गहरा बना देती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग एक कथित ओइजा बोर्ड के जरिए आत्मा से संपर्क करने का दावा कर रहे हैं. इस वीडियो के बाद एक बार फिर यह बहस छिड़ गई है कि क्या वास्तव में मरे हुए लोगों की आत्माओं से बात करना संभव है?
वायरल वीडियो में कुछ युवक एक मेज पर हाथ रखे हुए दिखते हैं और बोर्ड पर लिखे अक्षरों की दिशा में उंगली खिसकती नजर आती है. दावा है कि आत्मा उनसे सवालों का जवाब दे रही थी. ऐसे कई वीडियो पहले भी आ चुके हैं, जहां लोग कैमरे पर दिखाते हैं कि कोई अदृश्य शक्ति उनके सवालों का जवाब दे रही है.
वैज्ञानिक नजरिया क्या कहता है?
विज्ञान आत्मा या भूतों के अस्तित्व को नहीं मानता. वैज्ञानिकों का कहना है कि ओइजा बोर्ड या अन्य आत्मा संपर्क विधियां दरअसल आइडियोमोटर इफेक्ट के कारण काम करती हैं, जिसमें इंसान खुद अनजाने में अपनी मांसपेशियों को हिलाता है और उसे लगता है कि कोई और शक्ति ऐसा कर रही है. कई शोधों में ये साबित भी किया जा चुका है कि ऐसे अनुभव मनोवैज्ञानिक प्रभाव होते हैं, ना कि किसी अलौकिक शक्ति का संकेत.
फिर भी क्यों मानते हैं लोग?
भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में भूत-प्रेत की कहानियां लोक संस्कृति और परंपराओं का हिस्सा रही हैं. जब भी कोई अजीब घटना होती है, जैसे किसी का अचानक बीमार हो जाना, घर में आवाज़ें सुनाई देना या किसी की असमय मृत्यु – तो कई लोग इसे आत्माओं से जोड़ देते हैं. भूतों से बात करने का दावा आज भी रहस्य बना हुआ है. विज्ञान इसे नकारता है, लेकिन लोगों के अनुभव, डर और आस्था आज भी इस विषय को जिंदा रखते हैं.
ये भी पढ़ें- हाथी पर अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, फिर गजराज ने दी ऐसी पटकनी वीडियो हो रहा वायरल