/newsnation/media/media_files/2025/07/17/viral-elephant-video-1-2025-07-17-20-45-22.jpg)
हाथी पर गिरा पेड़ Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशालकाय पेड़ एक हाथी के ऊपर गिर गया है, जिससे हाथी उसके नीचे बुरी तरह दब जाता है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुछ वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और हाथी को बचाने की कोशिश करते हैं. वे पेड़ को हटाने की हरसंभव कोशिश करते हैं, लेकिन उसकी मोटाई और वजन को देखकर ये काम बेहद मुश्किल नजर आता है.
वीडियो में हाथी कराह और अधिकारियों की भागदौड़ इस तरह से दिखती है कि एक पल को कोई भी मान ले कि यह घटना असली है. लेकिन जब इस वीडियो को ध्यान से देखा तो सच्चाई सामने आई यह वीडियो असली नहीं, बल्कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार किया गया है.
कैसे पता चला कि वीडियो फर्जी है?
वीडियो में कुछ फ्रेम ऐसे थे जहां हाथी की हरकतें प्राकृतिक नहीं लग रही थीं. उसके शरीर की हरकतें, छाया और पेड़ की गिरने की गति में तकनीकी असंगतियां थीं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर ग्राफिक्स में ग्लिच और अनरियलिस्टिक रिएक्शन भी देखे गए. यही संकेत देते हैं कि यह वीडियो कंप्यूटर जनरेटेड है.
AI से बना है ये वीडियो
वर्तमान समय में AI तकनीक इतनी एडवांस हो चुकी है कि रियलिस्टिक वीडियो बनाना बेहद आसान हो गया है. इंसानों से लेकर जानवरों और घटनाओं तक सब कुछ AI से रचा जा सकता है. यही कारण है कि अब सोशल मीडिया पर नजर आने वाली हर चीज को आंख बंद करके सच मानना गलत होगा.
ये भी पढ़ें- मादा सांप के पीछे पड़े गए तीन कोबरा, फिर कैमरे पर जो रिकॉर्ड हुआ देख नहीं होगा यकीन