झील में नहा रहे बच्चों के पास पहाड़ी से गिरा भारी पत्थर, बाल-बाल बची जान

सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी झील में नहा रहे दो बच्चों के बेहद करीब दो भारी-भरकम पत्थर गिरते हैं. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

सोशल मीडिया पर एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी झील में नहा रहे दो बच्चों के बेहद करीब दो भारी-भरकम पत्थर गिरते हैं. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
VIRAL VIDEO WATERFALL

वायरल वीडियो Photograph: (iG)

सोशल मीडिया आज ऐसा मंच बन चुका है जहां हर दिन कुछ चौंकाने वाला देखने को मिल जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है, “किस्मत थी जो बच गए.” वीडियो किसी पहाड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक झील में एक बच्चा और एक बच्ची मस्ती में नहा रहे होते हैं. दोनों बेफिक्र होकर पानी में डुबकी लगा रहे होते हैं, लेकिन तभी एक ऐसा वाकया होता है जो किसी की भी जान ले सकता था.

Advertisment

गिरते हैं बड़े पत्थर

जैसे ही दोनों बच्चे पानी में डुबकी लगाते हैं, झील के किनारे ऊपरी हिस्से से दो भारी-भरकम पत्थर तेजी से नीचे गिरते हैं. ये पत्थर बच्चों के बेहद नजदीक आकर गिरते हैं. अगर यह पत्थर बच्चों के सिर या शरीर पर गिरते, तो शायद उनकी मौके पर ही मौत हो सकती थी. लेकिन किस्मत ने साथ दिया और पत्थर कुछ इंच की दूरी से उनके पास आकर गिरे.

वीडियो देखने के बाद हर किसी ने जताई हैरानी

हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चों को इस पूरे हादसे की भनक तक नहीं लगती. जब तक पत्थर गिरते हैं, वे डुबकी के नीचे होते हैं. वीडियो देखकर यह साफ है कि यह घटना एक बाल-बाल बचाव का मामला है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कुछ लोग कह रहे हैं कि यह प्राकृतिक इलाकों में लापरवाही से घूमने का नतीजा है, तो कुछ लोग इसे बच्चों की किस्मत का कमाल बता रहे हैं. सोचने वाली बात ये है कि अगर इस तरह की घटनाएं चेतावनी के रूप में न ली जाएं, तो अगली बार हादसा गंभीर हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बाइक पर मगरमच्छ लेकर निकले युवक, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

Actress Tania's Father Shot At Clinic Viral Video Viral News Viral
Advertisment