/newsnation/media/media_files/2025/10/16/python-1-2025-10-16-19-58-44.jpg)
अजगर वायरल सांप वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. वीडियो में एक युवक अपने कंधे पर एक विशाल पीले रंग के अजगर को लेकर चलता दिखाई दे रहा है. यह अजगर इतना बड़ा और भारी है कि देखकर ही किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवक बिना किसी डर के उस खतरनाक सांप को उठाए सड़क पर आराम से चल रहा होता है, जबकि आसपास मौजूद लोग मोबाइल निकालकर वीडियो बना रहे हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि यह घटना वहीं की है. वीडियो में दिख रहा सांप पीले रंग का बर्मीज़ पायथन (Burmese Python) माना जा रहा है, जो दुनिया के सबसे लंबे और ताकतवर अजगरों में से एक है.
कितने होते हैं खतरनाक?
जानकारों के मुताबिक, यह अजगर सामान्यत: 16 से 20 फीट तक लंबा हो सकता है और इसका वजन 80 किलो से ज़्यादा होता है. बर्मीज़ पायथन विषैला नहीं होता, लेकिन अपने शिकार को लपेटकर दम घोंटने की क्षमता रखता है. यही वजह है कि इसे खतरनाक प्रजातियों में गिना जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग युवक की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे “लापरवाही भरा स्टंट” बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतना बड़ा सांप देखकर ही डर लग जाए, और ये बंदा इसे कंधे पर उठाकर घूम रहा है.” वहीं, दूसरे ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे यह व्यक्ति सांपों का ट्रेनर या हैंडलर हो.”
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे जंगली जानवरों के साथ बिना सुरक्षा उपायों के संपर्क में आना बेहद ख़तरनाक हो सकता है. कई बार सांप अचानक हमला कर देते हैं, जिससे जान का खतरा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष थमा, दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर लागू