पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष थमा, दोनों देशों के बीच 48 घंटे का सीजफायर लागू

Pakistan Afghanistan Clashes: अफगानिस्तान ने दावा किया कि उसके जवाबी हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने कहा कि उसने 200 से अधिक अफगान सैनिकों को मार गिराया है.

Pakistan Afghanistan Clashes: अफगानिस्तान ने दावा किया कि उसके जवाबी हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने कहा कि उसने 200 से अधिक अफगान सैनिकों को मार गिराया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pakistan Afghanistan border clashes

Pakistan Afghanistan border clashes Photograph: (Social)

Pakistan Afghanistan Ceasefire: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से जारी सीमा संघर्ष फिलहाल थम गया है. दोनों देशों ने आपसी सहमति से 48 घंटे के लिए युद्धविराम (सीजफायर) करने का फैसला लिया है. हालिया झड़पों में दोनों तरफ से दर्जनों लोगों की मौत हुई और सैकड़ों घायल हुए हैं.

Advertisment

पाक के 23 जवान मारे जाने की पुष्टि 

यह झड़पें पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के चमन जिले और अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्ड इलाके में हुईं. दोनों ही देशों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी शुरू करने का आरोप लगाया. अफगानिस्तान ने दावा किया कि उसके जवाबी हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तान ने कहा कि उसने 200 से अधिक अफगान सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तान की ओर से 23 जवानों के मारे जाने की पुष्टि की गई है.

अफगान तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बुधवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने स्पिन बोल्डक जिले में अचानक हमला किया, जिसमें 12 नागरिकों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हुए. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पाकिस्तानी बलों ने हल्के और भारी हथियारों से हमला किया, जिसके बाद अफगान सेना ने मजबूरन जवाबी कार्रवाई की.'

PAK सेना से छीना टैंक

अफगानिस्तान का दावा है कि उसने पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है. इसके अनुसार तालिबान ने पाकिस्तान के कई चौकियों, हथियारों और टैंकों पर कब्जा हासिल किया है और उनके अधिकांश सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया है. अफगानिस्तान सरकार ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे तालिबान लड़ाके सड़कों पर एक कब्जा किए गए एक टैंक चला रहे हैं.

इस बीच दोनों देशों के बीच 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बनी है ताकि सीमा पर शांति बहाल की जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. विशेषज्ञों का कहना है कि यह युद्धविराम अस्थायी राहत तो देगा, लेकिन सीमा विवाद और आतंकवादी गतिविधियों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना के हमले को लेकर तालिबान का बड़ा दावा, 12 अफगानियों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

afghanistan pakistan border clash Asim Munir afghanistan vs pakistan afghanistan taliban
Advertisment