/newsnation/media/media_files/2025/08/14/canada-grocery-price-2025-08-14-11-00-35.jpg)
युवती ने की भारत-कनाडा में किराना के सामान की तुलना Photograph: (Social Media)
कनाडा में रहने वाली एक भारतीय युवती कनुप्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह भारत और कनाडा में किराना के सामान की तुलना करती दिख रही है. वह कनाडा में धनिया, फूलगोभी और दूध जैसी चीजों की कीमतों में अंतर बताती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद तमाम यूजर्स ने भारत और कनाडा में खाने-पीने की चीजों की कीमतों में भारी अंदर पर हैरानी जताई. हालांकि, हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों देशों के बीच कमाई के अंतर की ओर भी इशारा किया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत से कई गुना महंगा है कनाडा में किराना का सामना
भारत में जब भी हम किराना का कोई भी सामान लेने जाते हैं तो उनकी कीमत हमें भले ही ज्यादा लगती हों लेकिन कनाडा की तुलना में ये काफी कम हैं. वायरल हो रहे वीडियो में युवती हरे धनिया की कीमत बताती हुई नजर आती है. वह एक सुपर मार्केट में हरे धनिया की एक छोटी की गड्डी की कीमत 90 रुपये बताती है जो हमारे यहां 5-10 रुपये में आसानी से मिल जाती है.
फूलगोभी से लेकर दूध तक की बताई कीमत
उसके बाद कनुप्रिया वीडियो में फूलगोभी की कीमत बताती हैं. वह कहती हैं कि एक फूलगोभी की कीमत भारत में जहां 20-25 रुपये होती है तो वहीं कनाडा में इसकी कीमत 237 रुपये होती है. उसके बाद वह एक अदरक की कीमत बताती हैं. वह कहती हैं कि कनाडा में एक अदरक 177 रुपये में मिल रहा है. तो वहीं एक गाजर की कीमत 66 रुपये से ज्यादा है. जबकि एक आम की कीमत 106 रुपये है.
उसके बाद वह एक सेब की कीमत 78 रुपये बताती हैं. जबकि एक आलू की कीमत 78 रुपये और वहीं तीन लहसुन की 395 रुपये बताती दिखती हैं. कनुप्रिया वीडियो में कहती नजर आती हैं कि कितना महंगा कि हम कुछ खा ही नहीं सकते हैं. इसके बाद वह चार लीटर दूध का भाव 396 रुपये बताती हैं. वहीं 750 ग्राम के दही के एक डिब्बे की कीमत 200 रुपये बताती नजर आती हैं. जबकि एक ब्रेड के पैकेट की कीमत 230 रुपये बताती हैं.
ये भी पढ़ें: पेड़ पर बैठकर हिरण को खाने में व्यस्त था तेंदुआ, नीचे खड़ी लोमड़ी कर रही थी इंतजार, फिर जो हुआ
ये भी पढ़ें: बाघ इस हाथी की पीठ पर क्यों बैठा है? तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो