/newsnation/media/media_files/2025/08/12/viral-wildlife-video-2025-08-12-21-14-34.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो देखने वालों को हैरान कर देते हैं. हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो भी ऐसा ही है, जिसमें तेंदुआ अपने शिकार के साथ जिस अंदाज में नजर आता है, उसने लोगों को दंग कर दिया है.
तेंदुआ बिजली की तरह भागता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ एक हिरण का शिकार कर पेड़ पर आराम से बैठकर उसे खा रहा है. तभी अचानक हिरण का शरीर उसके मुंह से फिसलकर नीचे गिर जाता है. जैसे ही यह होता है, तेंदुआ बिजली की तरह नीचे कूदता है, अपने शिकार को फिर से पकड़ता है और दोबारा पेड़ पर चढ़ जाता है.
नीचे खड़ी होती हैं लोमड़ियां
दिलचस्प बात यह है कि पेड़ से कुछ ही दूरी पर कई लोमड़ियां खड़ी थीं, जो तेंदुए का शिकार हाथ लगने का इंतजार कर रही थीं. लेकिन तेंदुआ किसी भी कीमत पर उन्हें मौका देने के मूड में नहीं था. वह एक बार फिर पेड़ पर चढ़कर अपने भोजन में व्यस्त हो गया, मानो उन्हें चुनौती दे रहा हो कि ये मेरा है, कोई पास न आए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि जंगल में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक अन्यू यूजर ने लिखा कि तेंदुए हमेशा अपना शिकार पेड़ों पर ले जाकर खाते हैं. वहीं, एक यूजर ने मजाक में लिखा कि भाई साहब, तेंदुआ तो खतरनाक है, लगता है शेर का बाप है.
ये भी पढ़ें-Viral Video : सीढ़ियों पर मजाकिया अंदाज में चलना लड़की को पड़ा महंगा, हैरान कर देगा ये वीडियो
ये भी पढ़ें-Viral Couple Dance Video : छत पर कपल रहे थे रोमांटिक डांस, छुपके से बनाकर किसी ने कर दिया VIRAL