New Update
/newsnation/media/media_files/KQtbuDMNlZfef7yy5igu.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्पाइडर यानी मकड़ी द्वारा मक्खी का शिकार बेहद ही खतरनाक और चौंकाने वाले तरीके से किया गया है. यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और इसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो में एक शख्स मकड़ी के पास मक्खी को ले जाता है और जैसे ही मक्खी स्पाइडर के पास पहुंचती है, मकड़ी बिना कोई समय गंवाए उस पर हमला कर देती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पाइडर कितनी तेजी से मक्खी को अपने जाल में फंसाने की प्रक्रिया शुरू करता है. जैसे ही मकड़ी मक्खी को पकड़ती है. वह अपने पैरों से उसे जकड़ लेती है और अपने विशेष रेशों से जाल बुनना शुरू कर देती है. यह पूरी प्रक्रिया इतनी तेज होती है कि मक्खी को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिलता. मकड़ी अपनी शिकार को पूरी तरह से जाल में लपेट कर उसकी हत्या कर देती है. यह दृश्य प्रकृति के चक्र का एक जीवंत और भयावह प्रदर्शन है.
वीडियो को देखकर यह समझा जा सकता है कि कैसे मकड़ी अपने शिकार को फंसाने और उसे निष्क्रिय करने के लिए अपने जाल का उपयोग करती है. इस प्रक्रिया में मकड़ी अपने शिकार को पूरी तरह से घेर लेती है और फिर उसे अपने द्वारा निर्मित जाल में कसकर लपेट देती है, जिससे शिकार के बचने की कोई संभावना नहीं रहती. मकड़ी की यह शिकार करने की विधि न केवल उसे भोजन प्रदान करती है, बल्कि उसे अन्य शिकारियों से बचने का एक कुशल तरीका भी देती है.
That spider wasted NO time showing that wasp wassup 😭😭 pic.twitter.com/c7Gb7qCg7H
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) August 27, 2024
ये भी पढ़ें- प्रभु राम का नाम सुनते ही बंदर करने लगा ऐसा काम, देख लोग के उड़ गए होश!
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को प्रकृति की अद्भुत ताकत का उदाहरण मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे डरावना और अप्राकृतिक बता रहे हैं. लेकिन इस वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रकृति के अंदर कितनी रहस्यमयी और भयावह घटनाएं घटित होती हैं.
ये भी पढ़ें- कैसे खा सकता है कोई जिंदा मछली, देख लोगों ने कहा- 'भाई ये तो राक्षस है'