/newsnation/media/media_files/2025/07/18/viral-python-mating-video-2025-07-18-19-31-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो वाकई में चौंका देते हैं और इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें दो अजगर सांपों को मेटिंग करते हुए देखा जा सकता है. ये नजारा इतना दुर्लभ और अनोखा है कि जिसने भी देखा हैरान रह गया.
सांप ऐसे करते हैं मेटिंग?
इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पाइथन बेहद शांत तरीके से मेटिंग के प्रोसेस में हैं. उनके शरीर की हरकतें और आपसी तालमेल इस प्रक्रिया को समझने का मौका देते हैं. बताया जा रहा है कि सांपों की मेटिंग एक तय मौसम में ही होती है, जब वातावरण और तापमान उनके अनुकूल होता है. मादा सांप फेरोमोन छोड़ती है, जिसकी गंध से नर सांप आकर्षित होते हैं और फिर मेटिंग की प्रक्रिया शुरू होती है.
यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को अब तक 64 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इंटरनेट पर अब कुछ भी देखना मुमकिन है, ये तो नेशनल जियोग्राफिक वाला कंटेंट हो गया. वहीं एक अन्य यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा कि पहली बार देखा कि सांप सेक्स कैसे करते हैं. एक यूजर ने लिखा कि यही नेचर है, जो इंसान को सोचने पर मजबूर करती है.
ये भी पढ़ें- पहले सो गए जमीन पर, फिर हाथी को दिया क्रॉस करने का निर्देश, सामने आया खतरनाक वीडियो
यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल