/newsnation/media/media_files/2025/07/18/elephant-video-2025-07-18-18-16-28.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो रोजाना सामने आते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने हैरान करने वाले होते हैं कि उन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक हाथी के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
हाथी के पैरों के नीचे लेटे चार युवक
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी जंगल में मौजूद है और चार युवक जमीन पर एक लाइन में लेट जाते हैं. इसके बाद हाथी उन युवकों के ऊपर से गुजरता है. हर कदम पर टेंशन साफ महसूस होती है, क्योंकि जरा सी चूक या हाथी का मूड बदलना भारी पड़ सकता था. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि हाथी शांत भाव से एक-एक युवक के ऊपर से आगे बढ़ता है.
इसे कहते हैं मौत का खेल?
वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि यह स्टंट केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के मकसद से किया गया है. लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि यह हर मायने में एक बेहद गैर-जिम्मेदाराना और जानलेवा हरकत है. अगर हाथी का पांव जरा भी इधर-उधर होता या वह आक्रामक हो जाता, तो युवकों की जान जाना तय था.
यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में ये पागलपन है, हाथी अगर पांव रख देता तो एक पल में सब खत्म हो जाता. सारे मारे जाते.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट से क्या साबित करना चाहते हैं ये लोग? सोशल मीडिया की भूख में जान की कीमत भूल गए?. एक अन्य यूजर ने लिखा कि हाथी का स्वभाव शांत था, नहीं तो खबर कुछ और होती.” वीडियो पर हर किसी ने अपनी-अपनी राय दी है.
यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल