Viral News: 'कैसे टूटा पैर?' सवाल से पक चुका था युवक, फिर ऐसे देने लगा जवाब

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
funny video floaded viral news nation

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. इस फोटो में एक शख्स का पैर टूटा हुआ नजर आ रहा है, जिस पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है. हालांकि, इस तस्वीर को वायरल करने वाली असली वजह उसका प्लास्टर नहीं, बल्कि उस पर लिखा मजेदार मैसेज है. आमतौर पर जब किसी का पैर टूटता है, तो हर कोई यह सवाल जरूर करता है, "अरे, ये कैसे हुआ?" बार-बार इस सवाल का जवाब देने से बचने के लिए युवक ने एक अनोखा तरीका अपनाया, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो रहे हैं.

Advertisment

बार-बार नहीं देना पड़ा जवाब

तस्वीर में दिख रहा है कि युवक ने अपने पैर पर लगे प्लास्टर पर ही बड़े अक्षरों में लिखवा दिया है "आखिर ये कैसे हुआ?" इसके नीचे उसने पूरी कहानी लिख दी, ताकि किसी को बार-बार बताने की जरूरत न पड़े. यानी जिसने भी उसके पैर पर नजर डाली, उसे तुरंत ही हादसे की वजह भी पता चल गई. यह अनोखा और मजेदार तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

लोगों को पसंद आया ये मजाकिया अंदाज

इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इसे हाथों-हाथ वायरल कर दिया. कई यूजर्स ने इसे ‘जुगाड़ू आईडिया’ बताते हुए लिखा कि अब हर मरीज को ऐसा ही करना चाहिए, ताकि उन्हें बार-बार हादसे की कहानी न बतानी पड़े. कुछ लोगों ने इसे ‘भारत की देसी क्रिएटिविटी’ करार दिया.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में दिखी अनोखी प्रेम कहानी, संगम तट पर पति बना पत्नी का आईना

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं

फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब डॉक्टर भी पूछने से पहले दो बार सोचेगा!" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगली बार एक्स-रे की रिपोर्ट पर भी पूरी कहानी लिखवा लो." हालांकि, यह फोटो मजाक के तौर पर वायरल हो रही है, लेकिन इसे देखकर कई लोग इस ट्रेंड को अपनाने का विचार कर सकते हैं. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें बार-बार एक ही सवाल का जवाब देना पड़ता है. अब देखना यह होगा कि क्या वाकई अस्पतालों में लोग इस ट्रिक को अपनाने लगते हैं या यह सिर्फ एक मजेदार घटना बनकर ही रह जाती है.

ये भी पढ़ें- अरे बाप रे! कुंभ में भीड़ के भागने का वायरल वीडियो आया सामने

Social Media Viral Funny Video viral news in hindi Viral Funny Video Viral Video
      
Advertisment